Logo Newzreporters

Happy Basant Panchami 2023: इस बसंत पंचमी पर कुछ खास अंदाज़ में करें अपने दोस्तों को विश...

अपनी आंचल में ढेरों आशीर्वाद लिए मां सरस्वती आज के दिन हम सब पर ढेरो कृपा बरसाती हैं। इस खास दिन के पावन अवसर पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ढेरो शुभकामनाए भेजते है। इस दिन आप भी शुभकामनाओं के रूप में अपने प्रियजनों को मां सरस्वती आशीष भेज सकते हैं। जिससे उनका आज का दिन बन जाए। ऐसे ही कुछ चुनिंदा बेस्ट विशेज हम आप के लिए ले कर आए हैं। जो आप अपने सारे दोस्तो ,रिश्तेदारों को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भेज सकते हैं। 
 
maa saraswati
image credit:maa saraswati/pixabay

Happy Basant Panchami 2023: इस बसंत पंचमी पर कुछ खास अंदाज़ में करें अपने दोस्तों को विश...

Happy Saraswati Pooja Best wishes 2023: ऋतु के आगमन के बाद माता सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है ऐसा कहा जाता है कि बसंत पंचमी के दिन बसंत ऋतु की पावन छटा छा जाती है। दिन बड़ी ही धूम धाम से माता सरस्वती की पूजा की जाती हैं। इस साल 26 जनवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा हैं। माग मास की शुक्ल पक्ष को आता हैं तभी वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। 

अपनी आंचल में ढेरों आशीर्वाद लिए मां सरस्वती आज के दिन हम सब पर ढेरो कृपा बरसाती हैं। इस खास दिन के पावन अवसर पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ढेरो शुभकामनाए भेजते है। इस दिन आप भी शुभकामनाओं के रूप में अपने प्रियजनों को मां सरस्वती आशीष भेज सकते हैं। जिससे उनका आज का दिन बन जाए। ऐसे ही कुछ चुनिंदा बेस्ट विशेज हम आप के लिए ले कर आए हैं। जो आप अपने सारे दोस्तो ,रिश्तेदारों को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भेज सकते हैं। 

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार
जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके दवार
शुभकामना हमारी करे स्वीकार

मौसम की नजाकत है
हसरतों ने पुकारा है
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
बसंत पंचमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएँ

ये भी पढ़ें:Basant Panchami: मां सरस्वती को बहुत पसंद है पीला रंग, इस दिन जरूर बनाएं ये 5 प्रसाद…

विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती
तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी
कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ

लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार
बसंत पंचमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं..

माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल..!

सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे!

वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में
 मिले मां का आशीर्वाद आपको, हर दिन, हर वार, हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का त्यौहार, बसंत पंचमी की शुभकामनाएं…!