Logo Newzreporters

World News: अचानक टूट गया कांच का ब्रिज, 30 फीट नीचे गिरकर पर्यटक की मौत

सोशल मीडिया पर एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर हुए हादसे का वीडियो शेयर किया गया। 30 फ़ीट की ऊंचाई पर बने ग्लास ब्रिज के अचानक टूट जाने से एक पर्यटक नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

 
Glass Bridge
Image Credit: Canva

Indonesia: दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जो अपने यूनिक फीचर के लिए जाने जाते हैं। कई प्राकृतिक स्पॉट्स होते हैं तो कई टूरिस्ट प्लेस को इंसानों ने क्रिएट किया है। इसी में से एक है इंडोनेशिया का मशहूर ग्लास ब्रिज. बड़े से हथेली के सपोर्ट पर बना ये ब्रिज कांच का बना है। हर साला कई टूरिस्ट्स कांच के इस ब्रिज को क्रॉस करने का थ्रिल महसूस करने जाते हैं। लेकिन हाल ही में इस ब्रिज पर हादसा हो गया, जिससे एक शख्स की मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर इस हादसे का खौफनाक वीडियो शेयर किया गया। इसमें एक शख्स की 30 फ़ीट नीचे गिरने से हुई मौत को दिखाया गया। हादसे के वक्त कई लोग इस ब्रिज के ऊपर खड़े थे। लेकिन तभी ब्रिज का कांच चटक गया। एक टूरिस्ट नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई टूरिस्ट को ब्रिज के टूटने से झटका लगा। एक शख्स ब्रिज के कांच में फंस गया, जिसे बाकी के लोगों ने मिलकर बाहर निकाला।

पुलिस ने शुरू की तहकीकात

इस हादसे के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे से पहले भी कई लोगों ने ब्रिज की सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े किये थे। सोशल मीडिया पर भी इस ब्रिज से आए कई टूरिस्ट्स ने लिखा था कि उनके मुताबिक़, ये ब्रिज सेफ नहीं है। इस इश्यू को सॉल्व करने के लिए कई बार मीटिंग करने की कोशिश की गई लेकिन ब्रिज के मैनेजर ने इससे इंकार कर दिया था। अब इस हादसे के बाद सभी जांच के घेरे में आ गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Instagram Hack: हैक हो गया है इंस्टाग्राम अकाउंट तो ऐसे करें रिकवर, जानें पूरी प्रोसेस