WAR: इजरायली दो महिलाओं को हमास ने किया रिहा, अभी भी बंधक में है 220 नागरिक

Israeli citizens taken hostage: हमास की गिरफ्त में इजरायल के नागरिकों को छुड़ाने के लिए लगातार इजरायल की सेना काम कर रही है। अब हमास ने इजरायल की हमलों को तेज होता देख दो महिला बंधको को रिहा करने का काम किया है। लेकिन अभी भी हमास के पास इजरायल के 220 नागरिक बंधक बने हुए हैं।
इसराइल के हमले के बाद नरम पड़ता दिखा हमास
Two Israeli citizens released: इसराइल और हमास के बीच जंग जारी हुए तकरीबन 17 दिन हो चुके हैं। दोनों देशों के बीच लगातार जंग की तस्वीर भी सामने आती रही हैं। पहले हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल की सीमा में घुसकर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था तो कई लोगों को बंधक बना लिया था। फिर बाद में इसराइल हरकत में आया और फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में एक के बाद एक रॉकेट से हमले किए और अब तक हजारों लोगों की इन हमलों में मौत हो चुकी है। लगातार इजरायल के तरफ से किया जा रहे हैं हमले की वजह से हमास काफी परेशान है। हमास ने इजरायल के दो महिला बुजुर्ग नागरिकों को रिहा करने का फैसला किया। हमास के तरफ से बताया कि मानवीय कारण के वजह से दोनों बुजुर्ग महिलाओं को रिहा करने का फैसला किया गया है। क्योंकि उनका स्वास्थ्य काफी खराब है। उनका मिस्र लाया गया और उसके रेड क्रॉस संगठन के जरिए इसराइल तक पहुंचाने का काम किया गया। जिसके लिए इसराइल ने मिस्र और रेड क्रॉस संगठन का धन्यवाद किया।
दो इसराइली नागरिकों से पहले दो अमेरिकी नागरिकों को हमास ने किया था रिहा
आपको बताते चलें कि इजरायल की दो बुजुर्ग महिलाओं को रिहा करने से पहले हमास ने दो अमेरिकी महिलाओं को रिहा करने का काम किया था जो रिश्ते में मां बेटी थी। बाद में हमास के तरफ से दो इजरायली महिलाओं को रिहा करने का काम किया गया। योचेवेद और ओडेड के पोते डैनियल लिफ्शिट्ज ने कहा, उनका परिवार बेहद उत्साहित है। घर में खुश का माहौल है। उनका कहना है कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हमारी दादी हमारे पास में आ गई क्योंकि एक उम्मीद ऐसी लग रही थी कि अब हमारी दादी हमें वापस नहीं मिलेगी लेकिन हमारे पास दोनों दादी आ गई है इस वजह से हम काफी खुश हैं। हमारा परिवार काफी खुश है। हम यही कामना करते हैं कि जो भी हमास संगठन के पास बंधक बने हुए लोग हैं वह भी जल्द से जल्द वापस वतन लौट कर आए। बताते चलें कि अभी भी हमास के पास इसराइल समेत अन्य देशों के 220 नागरिक बंधक बने हुए हैं। जिनको सही सलामत वापस लाने की इजरायल की सेना काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: Ajibogarib: चिता पर अचानक से हिलने लगा कफन में लिपटा शव, अस्पताल लेकर भाग परिवार, बाद में हुआ कुछ ऐसा