Logo Newzreporters

WAR: इसराइल के एयर स्ट्रोक को लेकर बोला हमास, हमलों में अब तक 50 बंधको की हो चुकी है मौत

Israel Attack Hamas: इजरायल के तरफ से लगातार हमास के ठिकानों पर हमले करने की तस्वीरे सामने आ रही है, लेकिन इन हमलों में उन लोगों की भी मौत हो रही है जिन लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है।
 
Israel philistin war
Image credit: social media

Hamas issued statement: हमास के तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें बताया गया है कि इजरायल की और स्ट्रोक में उनके पास बंधक बने अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है कि कितने और लोगों की एयर स्ट्रोक में मौत हुई है।

एयर स्ट्रोक को लेकर हमास ने 50 बंधकों की मौत का किया दावा

Fifty hostages died in the attack: हमास के द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद अब इसराइल एक के बाद एक हमले कर हमास से बदले लेने का काम कर रहा है। लगातार एक के बाद एक गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। जिसमें हजारों लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वही इन सब के बीच फिलिस्तीन के खूंखार संगठन हमास ने कहा है कि लगातार हो रही एयर स्ट्राइक में अब तक 50 बंधकों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि कितने और बंधकों की और स्ट्रोक में मौत हुई है। इस पूरे मामले को लेकर हमास के अल बिग्रेड कसम के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि इसराइल लगातार एयर स्ट्रोक कर अपने बंधको को खुद मारने का काम कर रहा है। इजरायल के तरफ से गाजा पट्टी पर किए गए हमले में अब तक 50 बंधको की मौत हो चुकी है। वही आगे कहा गया है कि बंधकों की मौत का अभी पूरा ब्यौरा सामने नहीं आ पाया है। लेकिन इन सब की मौत की जिम्मेदार इजरायल की सेना है।

हमास को जड़ से मिटाने के लिए इजरायली सेना कर रही हमले

हमास के तरफ से 7 अक्टूबर को एक के बाद एक इसराइल पर किए गए हमले के बाद अब इसराइल आर पार की लड़ाई पर उतर आया है। एक के बाद एक गाजा पट्टी में हवाई हमले कर रहा है। इसराइल के प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि आसमान से लेकर जमीन तक हमास के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और हमास को जड़ से मिटाने का काम किया जाएगा। जिसको लेकर लगातार गाजा पट्टी पर एक के बाद एक रॉकेट से हमले किए जा रहे हैं जिससे अब तक 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमे सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। लगातार गाजा पट्टी पर इजरायल एक के बाद एक हमले कर रहा है। इन हमलों की विरोध में दुनिया भर के मुस्लिम देशों के लोग सड़कों पर आ गए हैं और इसका खुले तौर पर विरोध कर रहे हैं। लेकिन इसका इसराइल पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है क्योंकि उनको यूरोपीय देशों का समर्थन खूब मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Fake Ghee: देसी घी समझ कर खा रहे थे लोग बाद में निकला नकली घी, एसटीएफ ने बरामद किया नकली घी