Logo Newzreporters

Video: अचानक आसमान से होने लगी नोटों की बारिश, पैसा लूटने के लिए लोगों की लगी भीड़

Rain of notes: आसमान से नोटों की बारिश होने की खबर इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी के साथ छाई हुई है। जिसमें आसमान से अचानक बारिश होने लगी और लोग जमकर नोट लूटते हुए दिखाई दिए।
 
Sky of the money
Image credit: Instagram@kazma_kazmitch

Social Media: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि लोग आसमान के नीचे खड़े हुए हैं और आसमान से अचानक नोटों की बारिश हो रही है। और तो और नोट को लूटने के लिए भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर नोट को जमकर लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा देख लोग हैरत में पड़ गए अचानक से आसमान से नोटों की बारिश कैसे होने लगी।

आसमान से होने लगी नोटों की बारिश

Money started raining from the sky: अक्सर हर कोई सोचता है कि उसे कहीं गड़ा हुआ खजाना मिल जाए। जिससे वह लखपति या फिर करोड़पति बन जाए। तो कोई सोचता है कि कोई लॉटरी लग जाए जिससे उसकी हालत बदल जाए। लेकिन आजकल के वक्त में लोग पैसों के पीछे खूब भागते हुए दिखाई देते हैं। पैसे को लेकर क्या कर सकती है क्योंकि पैसा एक ऐसी चीज है जो हर चीज खरीद सकती है। इसी पैसे के बीच लोग हमेशा भागते फिरते रहते हैं। लेकिन इसी पैसों को लेकर हैरान और परेशान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया कि जो कहा बात अक्सर सुनी जाती थी वह असल में हकीकत में तब्दील हो रही है। दरअसल इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक हेलीकॉप्टर के जरिये आसमान से नोटों की बारिश की जा रही है। आसमान से हो रही नोटों की बारिश को देख आसपास के लोग तुरंत तेजी के साथ हेलीकॉप्टर के नीचे पहुंचते हैं और हेलीकॉप्टर से नीचे फेंके जा रहे पैसों को लूटने लगते हैं। पैसे लूटने के बाद उन लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिलती है जिन लोगों ने कभी आसमान से पैसों की बारिश नहीं देखी थी।

id="instapreview_50873892">हेलीकॉप्टर से की गई 10 लाख डॉलर की बारिश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम की आईडी kazma_kazmitch से पोस्ट किया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि एक हेलीकॉप्टर के नीचे एक कंटेनर बंधा हुआ है। फिर हेलीकॉप्टर के नीचे बंधे कंटेनर को खोल दिया जाता है। फिर थोड़ी देर बाद कंटेनर से एक साथ 10 लाख डॉलर की बारिश होने लगती है। नोटों की बारिश एक आसपास के लोग मौके पर पहुंच जाते हैं और नोट को लूटने का काम करते हैं। अब लोग यह सोच रहे हैं कि आखिरकार नोटों की आसमान से बारिश किसने की है। आपको बताते चले कि इन्फ्लुएंसर कमिल बार्टोशेक एक हेलीकॉप्टर में बैठते हैं। और बाद में हेलीकॉप्टर से नोटों की बारिश करने लगते हैं। इसके बाद बताया जाता है कि नोटों की बारिश करने के बाद किसी भी तरीके का कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ है। नोट लूटने वाले लोग काफी खुश होते हुए दिखाई दिए। अभी तक वायरल हो रही वीडियो को 46000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और तरह-तरह की अपने कमेंट भी दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Election: राजस्थान में सियासत हुई तेज, आम आदमी पार्टी ने उतारे अपने उम्मीदवार