Logo Newzreporters

OIC: मुस्लिम देशों के संगठन ने भारत के खिलाफ दिया फिर भड़काऊ बयान, कश्मीर पर कह दी यह बात...

Muslim Country Organization: मुस्लिम देशों का संगठन OIC ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए भारत पर निशाना साधने का काम किया।
 
OIC
Image credit: OIC

OIC surrounds India: 57 मुस्लिम देशों से मिलकर बना ऑर्गेनाइजेशन का इस्लामिक कोऑपरेशन हमेशा से कश्मीर को लेकर भारत को आढ़े हाथ लेने का काम करता रहा है। 27 अक्टूबर को जिस दिन भारत अपना इन्फेरेंटी डे मनाता है। उस दिन को लेकर यह इस्लामी संगठन जहर उगलने का काम करता रहता है।

OIC ने कश्मीर को लेकर एक बार फिर उगला जहर

OIC said regarding Kashmir: जम्मू कश्मीर को लेकर एक बार फिर से OIC के तरफ से भारत को घेरने का काम किया गया है। एक बार फिर से जहर उगला गया है। 27 अक्टूबर को कश्मीर पर भारत के कब्जे के 76 साल पूरे हो गए हैं। जिसको लेकर भारत अपना इन्फेरेंटी डे मना रहा है। लेकिन इस बात से हमेशा से नाराज रहने वाला OIC संगठन एक बार फिर से नाराज होता हुआ दिखाई दे रहा है और भारत के खिलाफ जहर उगलता दिख रहा है। ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के विवाद को हल करने के लिए OIC अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत ठोस कदम उठाने के आह्वान को दोहराता है। 57 इस्लामिक देशो का संगठन जम्मू-कश्मीर के लोगों के आत्म निर्णय के अधिकार को लेकर उनके साथ हैं।

OIC भारत के खिलाफ हमेशा करता है बयान बाजी

OIC के तरफ से ऐसा पहली बार बयान नहीं दिया गया है इससे पहले भी OIC भारत के खिलाफ कई बार बयान दे चुका है। ज्यादातर भारत के खिलाफ कश्मीर को लेकर बयान दिया जाता रहा है। अक्टूबर 2022 में OIC के तरफ से एक बयान जारी किया गया था। जिसमें भारत सरकार से मांग की गई थी कि वह धारा 370 को पूरे तरीके से बहाल कर दें। वही कश्मीर में हो रहे अत्याचार को भी रोकने का काम करें। हमेशा से देखा जाता रहा है कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर बयान बाजी करता है और इस बयान बाजी पर OIC चलने का काम करता है। ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत पर दबाव बनाने का काम किया जा सके। भारत हमेशा से कहता रहा है कि उसकी कश्मीर वाले हिस्से पर पाकिस्तान ने कब्जा करने की कोशिश की थी जिस पर भारत ने इसका जवाब दिया था और अपने हिस्से को वापस लिया था।

यह भी पढ़ें: OYO ROOM: प्रेमी संग OYO रूम में रुकने पहुंची थी प्रेमिका, 7 घंटे बाद इस हालत में मिले दोनों