Logo Newzreporters

Hurricane Otis: मेक्सिको में तूफान ने जमकर मचाई तबाही, 27 की हुई मौत तो कई लोग हुए घायल

Mexico: मेक्सिको में आए तूफान ने एक बड़ी तबाही मचाई और चारों तरफ अपनी तबाही की मंजर को छोड़ दिया। जिन इलाकों से तूफान गुजर उन इलाकों में बस तबाही के मंजर देखने को मिले।
 
Mexico Toofan
Image credit: social media

Hurricane In Mexico: मेक्सिको में आए 266 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तूफान ने इस कदर अपना कहर बरपाया कि चारों तरफ अफरा तफरी का मंजर देखने को मिला। बड़े-बड़े पेड़ जमींदोज हो गए तो वही पूरी तरीके से टूट कर जमीन पर गिर गए। जिससे विद्युत सेवा पूरी तरीके से ठप हो गई। इस तूफान ने इलाके में जमकर तबाही मचाई।

खतरनाक तूफान ने जमकर मचाई तबाही

Storm caused devastation: मेक्सिको में ओटिस तूफान ने जमकर तबाही मचाने का काम किया है। तूफान इतनी तेज आए किसी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी कि तूफान सब कुछ बर्बाद करके रख देगा। मौसम विभाग के द्वारा भी कोई ऐसी ठोस जानकारी नहीं दी गई थी कि इतना खतरनाक तूफान आने वाला है। प्रशांत महासागर के तट पर स्थित मैक्सिको में 165 मील प्रति घंटे (266 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से तूफ़ान आया। इस तूफान की चपेट में कई लोगों के घर आ गए। लोगों के घर के बाहर खड़ी कार आ गई। आसमान को छूते ऊंचे ऊंचे पेड़ भी इस तूफान की चपेट में आ गए। बिजली के पोल भी इस विशाल तूफान के चपेट में आ गए। इन सब के बीच मोबाइल टावर को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। वही हवाई यात्रा को भी पूरी तरीके से रोक दिया गया है। तूफान की वजह से लगभग नौ लाख की आबादी वाला शहर अकापुल्को उजड़ गया है। सरकार ने कहा कि चार लोग अभी भी लापता हैं।

खतरनाक तूफान के वजह से 27 लोगों की मौत

मेक्सिको सरकार के तरफ से बताया गया है कि देश में आय सबसे शक्तिशाली तूफान ओटिस ने जमकर तबाही मचाई है। इस तूफान के वजह से अरबो डॉलर का नुकसान हुआ। इस तूफान के वजह से अस्पतालों तक में पानी भर गया है तो कई लोग बुरी तरीके से घायल हो गए हैं। अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि इन लोगों की मौत किस वजह से हुई है। लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है कि विशाल तूफान के चपेट में यह सब लोग आ गए और इनकी मौत हो गई। वही बताया गया की 3 घंटे तक तूफान की तेज हवाएं चलती रही। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि तूफान कितनी तेज हवाएं थी कि कान के पर्दे तक फटे जा रहे थे। इतनी तेज हवा चल रही थी कि मुझे बाथरूम में घुसकर अपनी जान बचाना पड़ी। मैंने अपनी आंखों से पानी की टंकियां को आसमान में उड़ते हुए देखा है। इसी के साथ-साथ मकान की छत को नीचे गिरते हुए देखा है।फिलहाल में इस तूफान के बाद सरकार के द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Indian Railway: बड़ा रेल हादसा टला, टूटी पटरी पर दौड़ती रही तेज रफ्तार ट्रेन