90 के दशक की वे सदाबहार फिल्में जो आज भी है लोगों की फेवरेट, कौन सी है आपकी फेवरेट ?

image credit:youtube

हम आपके हैं कौन

अगर पारिवारिक फिल्मों की बात की जाए तो हिंदी सिनेमा में शायद ही कोई ऐसी फिल्म बनी हो जो हम आपके हैं कौन से टक्कर ले सके सलमान खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक कही जाने वाली हम आपके हैं कौन 1994 में रिलीज हुई थी फिल्म मे सलमान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था

image credit;pixels

रंगीला

इस फिल्म को अपने दौर की सबसे कामुक फिल्म माना गया है. विश्वास ना हो तो आप इस फिल्म का ‘तन्हा तन्हा यहां पे जीना’ गीत देख सकते हैं जिसमें जैकी श्रॉफ जैसे टफ अभिनेता भी हॉट लगते हैं. राम गोपाल वर्मा ने ऐसी शानदार म्यूजिकल ड्रामा फिल्म बनाकर बॉलीवुड में इतिहास रच दिया था.

image credit;youtube

दिल

1990 में रिलीज हुई फिल्म दिल अपने समय की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी. फिल्म की कहानी है राजा (आमिर खान) और मधु (माधुरी दीक्षित) की. दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं

image credit:youtube

इश्क

इश्क अपने दौर की चर्चित फिल्मों में से एक थी. इसकी एक वजह यह भी थी कि फिल्म में अमीर खान, अजय देवगन, जूही चावला तथा काजोल जैसे बड़े सितारे एक साथ देखने को मिले थे.

image credit:youtube

हम

फाइटिंग, ड्रामा, थ्रिलर, सस्पेंस, फैमिली और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी. फिल्म में टाइगर की भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित किया था कि वह सच में सूपरस्टार हैं.

image credit:youtube

अनाड़ी

1993 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी राज नंदिनी से शुरू होती है, जो कि अमीर जमींदार भाइयों की इकलौती और लाडली बहन है. राज नंदिनी के 3 भाई उसे अपने बच्चे की तरह पालते हैं क्योंकि उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई थी.

image credit: youtube

दामिनी

इस फिल्म को देखने पर आज भी ऐसा लगता है जैसे ये दो हिस्सों में बंटी हो. पहला हिस्सा दामिनी के जीवन में खुशियों के आने की आहट तथा दूसरा हिस्सा जब अपने हक के लिए लड़ रही दामिनी की मुलाकात वकील गोविंद यानी सनी देओल से होती है

image credit:pixels

कुछ कुछ होता है

यह फिल्म भले ही बहुतों को बेसिर पैर की लगे लेकिन इसके बावजूद इसकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है. आज भी जब यह फिल्म टीवी पर आती है तो लोग इसे देख ही लेते हैं. 1998 में रिलीज हुई यह फिल्म कहानी है राहुल और अंजली की.

image credit:imdb

हम साथ साथ हैं

हम आपके हैं कौन के बाद अगर किसी पारिवारिक फिल्म को दर्शकों का सबसे ज़्यादा प्यार मिला तो वह थी हम साथ साथ हैं. यह कहानी है ममता और रामकिशन के तीन बेटों और एक बेटी की. जिनके बीच बेहद प्यार है

image credit:youtube
best uses of alovera