मेकअप की शुरुआत के पहले स्किन जितनी साफ होती है मेकअप उतना ही स्मूद दिखता है लंबा टिकता है. अपना चेहरा ठीक से धोएं. अब एक अच्छा सिरम लगाएं ताकि आपकी स्किन को भूखे रहने से जो न्यूट्रीएंट्स नहीं मिले वे मिल जाएं. ठंडे पानी से चेहरा धोएंगी तो और अच्छा रहेगा.
स्किन को खूब अच्छे से मॉइश्चराइज करें. मॉइश्चराइज्ड स्किन पर ही मेकअप ठीक से होता है. इस समय ड्रायनेस से बचने के लिए मेकअप में क्रीमी प्रोडक्ट्स यूज करें न कि पाउड वाले उत्पाद. जैसे मैट लिपस्टिक की जगह क्रीमी लिपस्टिक लगाएं तो होंठ ड्राय नहीं दिखेंगे.
सेटिंग स्प्रे यूज करें. जब मेकअप कंप्लीट हो जाए तो उसे सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे इस्तेमाल करें. अगर सेटिंग स्प्रे डुई होगा तो लुक और अच्छा आएगा जिसमें शाइनिंग होगी.
आइब्रोज को ठीक से डिफाइन और फिल करें. चूंकि इस दिन महिलाएं बिंदी जरूर लगाती हैं इसलिए आइब्रो पर ज्यादा नजर जाती है. इन्हें ठीक से फिल करना न भूलें.
काजल लगाते समय सावधानी रखें. अगर काजल फैल जाता है तो लुक सुंदर दिखने के बजाय थका हुआ लगता है. काजल सावधानी से लगाएं और इसे ऐसे सेट करें कि ये फैले नहीं. ब्लैक आईशैडो से स्मोकी लुक पा सकती हैं.
आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गोल्ड या मेटेलिक कलर के आईशैडो इस्तेमाल में लाएं. मस्कारा के दो कोट लगाएं ताकी आंखें ज्यादा बड़ी और गहरी दिखें.
एंड में यूज करें रेड लिपस्टिक. इस दिन के लिए ये रंग खास होता है. पहले लिपलाइनर लगा लें उसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं इससे ये ज्यादा टिकेगी. अगर ब्रांज स्मोकी आई मेकअप हो तो लिप्स न्यूड रखें. जिसे हाइलाइट कर रही हों उसके दूसरे पार्ट को न्यूड रखें.