यादगार बनाना है हनीमून तो घूम आएं भारत की ये Loved Destinations, इनके आगे विदेशी भी फेल

Image credit: Pexels

केरल-

केरल को पूर्व का वेनिस कहा जाता है. इस खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन पर पूरे साल भारतीय और विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है. यहां पानी पर बहते हाउसबोट का लुत्फ उठाने दूर-दराज से लोग आते हैं. केरल में यह एडवेंचर अलेप्पी में होता है.

Image Credit: Pexels

अंडमान एंड निकोबार-

अगर आप किसी हॉलीवुड स्टाइल डेस्टिनेशन पर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो बेझिझक अंडमान एंड निकोबार के लिए पैकिंग कर लीजिए. यहां के समुद्री तटों पर बिखरी रेत, ताड़ के पेड़ से बंधे छायादार झूले, स्कूबा डाइविंग, ग्लास बोट राइड और विंड सर्फिंग रोमांस में चार चांद लगा देंगे.

Image Credit: Pexels

जम्मू कश्मीर-

अगर आप दिल्ली-एनसीआर के नजदीक ही किसी अच्छे हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो जम्मू-कश्मीर एक अच्छा ऑप्शन रहेगा. जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग ऐसे लव बर्ड्स के लिए बड़ी फेमस जगह है. बर्फ की चादर से ढके ऊंचे पहाड़, मुगल गार्डन और हरी-भरी घाटियां यहां आकर्षण का मुख्य केंद्र है.

Image Credit: Pexels

उत्तराखंड-

दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए उत्तराखंड हमेशा से एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट माना जाता रहा है. अगर आप बजट में किसी खूबसूरत और रोमांटिक जगह पर जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड बेस्ट है. यहां नैनीताल से लेकर बर्फ की चादर में ढका औली अच्छे हनीमून डेस्टिनेशन में गिने जाते हैं.

Image Credit: Pexels

गोवा-

अगर आप स्टाइलिश अंदाज में हनीमून सेलिब्रेट करने के बारे में सोच रहे हैं तो गोवा एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ताड़ के पेड़ों से घिरे बीच, प्राचीन चर्च और पानी पर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज गोवा की पहचान हैं.

Image Credit: Pexels

गुजरात-

ठंड का यह मौसम शादियों से भरा रहेगा और अगर आप दिसंबर से लेकर फरवरी के बीच हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो गुजरात भी निकल सकते हैं. गुजरात में हनीमून सेलिब्रेट करने के लिए कच्छ सबसे अच्छी जगह है.

Image Credit: Pexels

राजस्थान-

अगर आप एक रॉयल हनीमून सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो राजस्थान एकमात्र विकल्प है. लेक क्रूज से लेकर रेगिस्तान में ऊंट की सवारी तक इस जगह पर वो सब कुछ है जो आपके हनीमून को रोमांटिक और रॉयल बना देगा. अक्टूबर से फरवरी के बीच आप यहां कभी भी जा सकते हैं.

Image Credit: Pexels

हिमाचल प्रदेश-

हिमाचल प्रदेश में वो सारी खूबियां हैं जिनका लुत्फ उठाने के लिए लोग स्विट्जलैंड जाते हैं. हरी-भरी घाटियां, बर्फ से ढकी चोटियां और वादियों के बीच रोमांस का लुत्फ आप हिमाचल प्रदेश में भी उठा सकते हैं.

Image Credit: Pexels
Soft Lips Remedies