अगर चाहिए मेहंदी का गाढ़ा रंग तो अपनाएं दादी-नानी के बताए ये 10 घरेलू नुस्खे

Image Credit: Pexels

अचार का तेल

आम के खट्टे अचार का तेल भी मेहंदी का रंग गहरा करने में बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है।बस मेहंदी सूखने के बाद उसे हाथ से रगड़ कर छुड़ा लें। और मेहंदी से सजी हथेली में थोड़ा सा अचार का तेल लेकर उसे दोनों हाथों पर जहां-जहां भी मेहंदी लगी है वहां मसल लें।

Image Credit: Pexels

चाय पत्ती या कॉफी पाउडर (Tea or Coffee Powder)

मेहंदी तैयार करने के लिए आप सादा पानी की बजाए चाय या कॉफी के पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। चाय और कॉफी दोनों में रंग गहरा करने वाला नैचुरल पिगमेंट मौजूद होते हैं, जो मेहंदी का रंग गहरा करने में आपकी मदद करेंगे।

Image Credit: pexels

मेहंदी का तेल (Henna Oil)

हाथों पर मेहंदी लगाने से पहले मेहंदी का तेल ज़रूर लगाएं। इससे मेहंदी का रंग निखर के आता है। आपने कई मेहंदी लगाने वालों को भी मेहंदी लगाने से पहले इसका इस्तेमाल करते हुये देखा होगा। तो आप भी मेहंदी का तेल लगाएं इससे मेहंदी अच्छी रचेगी।

Image Credit: Pexels

चायपत्ती के पानी का करें इस्तेमाल

अगर आपकी मेहंदी घोलने जा रही हैं तो उसे सादे पानी सी बजाए चाय पत्ती के पानी में घोलें। इससे मेहंदी का रंग काफी डार्क आएगा। इसके लिए आपको पिसी हुई मेहंदी कम दामों में बाजार में मिल जाएगी।

Image Credit: Pexels

नींबू का रस

मेहंदी का रंग डार्क करने के लिए मेहंदी घोलते वक्त ही इसमें 3 से 4 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इससे भी मेहंदी के रंग में बदलाव आएगा।

Image Credit: pexels

विक्स

अगर आपकी मेहंदी का रंग डार्क नहीं होता है तो आप विक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले मेहंदी को हाथों मे लगा लें। जब इसे छुड़ाएं तो कुछ देर के लिए विक्स को हाथों में लगाएं। विक्स लगाने के पहले हाथों को गीला ना करें।

Image Credit: Pexels

लौंग

मेहंदी सूखने के बाद एक तवे पर लौंग डालें और जब इससे धुआं निकलने लगे तो इस धुएं से हाथ सेकें। इससे आपकी मेहंदी का रंग गाढ़ा हो जाएगा।

Image Credit: Pexels

सरसों का तेल

मेहंदी के गाढ़े रंग के लिए सबसे पहले हाथों में मेहंदी लगा लें। जब ये सूख जाए तो हाथों से मेहंदी उतार कर इसमें सरसों का तेल लगाएं।

Image credit: social media
Honeymoon Best Places