ज्यादा डकार आने की वजह से होना पड़ सकता है शर्मिंदा, इन 10 नुस्खों से पाएं छुटकारा

Image credit: Pexels

इलायची चबाएं

इलायची को पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके सेवन करने से पेट में गैस की समस्या भी दूर होती है। आप चाहे तो इलायची को मुंह पानी में उबालकर पी भी सकते हैं। एक कप पानी में 2 या 3 इलायची को अच्छे से कूटकर उबाल लें और उसके बाद पानी ठंडा होने पर पी लीजिए।

Image Credit: Pexels

दही का करें सेवन

दही के बिना खाना अधूरा सा लगता है। दही सिर्फ खाने का स्वाद ही नहींं बढ़ाती है, बल्कि ये पाचन क्रिया को भी दुरुस्त करती है। ये गट बैक्‍टीरिया को संतुलित करके गैस बनने से रोकती है। बार-बार डकार की समस्या से निजात के लिए आप दही में चुटकीभर नमक मिलाकर खा सकते हैं।

Image Credit: Pexles

पुदीना

पुदीने में मासंपेशियों को आराम देने वाले गुण होते हैं जो पाचन मार्ग को राहत देता है और पेट में बनने वाली गैस को कम करता है। एक चम्‍मच पुदीने की सूखी पत्तियां लें और उसे एक कप गर्म पानी में डालें। इसे 10 मिनट तक उबालें और फिर छानकर दिन में दो से तीन बार पिएं।

Image Credit: Pexels

अदरक

डकार पैदा करने वाली गैस से संबंधित समस्‍याओं का असरकारी रूप से इलाज करने में अदरक बुहत फायदेमंद है। इसमें एंटी-बैक्‍टीरियल, एंटी-इंफ्लामेट्री और दर्द-निवारक गुण होते हैं। ताजी का अदरक का एक छोटा-सा टुकड़ा लेकर चबाएं।

Image Credit: Pexels

पपीता

पपीते में एक ऐसा एंजाइम होता है जो बैक्‍टीरिया को बढ़ने से रोकता है और पाचन में सुधार लाता है। पपीता डकार और सीने में जलन का बेहद असरकारी घरेलू उपचार है। आप पका पपीता रोज खाएं या इसकी स्‍मूदी बनाकर पिएं।

image Credit: Pexels

केला

केले में फाइबर उच्‍च मात्रा में होता है जिससे पाचन में सुधार आता है और डकार कम आती है। अगर आपका बार-बार डकार आ रही है तो केला खा लें लेकिन एक दिन में एक से ज्‍यादा केला न खाएं।

Image Credit: Pexels

हींग

हींग डकार पैदा करने वाली गैस से राहत पाने में मदद करती है। एक गिलास गुनगुने पानी में एक चुटकी हींग, अदरक पाउडर और नमक डालकर मिक्‍स करें। अब इस पानी काे पी लें।

Image Credit: Pexels

सौंफ

खट्टी डकार को सौंफ से ठीक किया जा सकता है। पेट दर्द के साथ-साथ खट्टी डकारें आ रही हैं तो एक या आधा चम्‍मच सौंफ चबा लें। आप गुनगुने पानी में भी इसे मिलाकर पी सकते हैं।

Image Credit: Pexels
Knee Pain Remedies