सुबह उठने में होती है परेशानी? आलस मिटाने के ये 10घरेलू उपाय आएंगे आपके बड़े काम

Image Credit: Pexels

सुबह उठकर पीयें सब्‍ज‍ियों का जूस

सब्‍ज‍ियों में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं। सुबह उठकर अगर आप सब्‍ज‍ियों का जूस पीयेंगे तो पूरा द‍िन काम करने की क्षमता रहेगी और आलस भी नहीं आयेगा। सब्‍ज‍ियों में सारे पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं। अगर आप सारी सब्‍जियों को डालकर जूस तैयार करते हैं तो ये और भी फायदेमंद होता है।

Image Credit: Pexels

हल्‍दी का दूध

रात में हल्‍दी का दूध पीने से नींद जल्‍दी आती है और आलस दूर भागता है। अगर आप पूरे द‍िन आलस के ब‍िना काम करना चाहते हैं तो अच्‍छी नींद पर ध्‍यान दें और रात को सोने से पहले हल्‍दी का दूध जरूर पीयें।

Image Credit: Pexels

नींद पूरी नहीं हुई तो पीयें तुलसी की चाय

सुबह-सुबह आलस भगाना है तो आप तुलसी की चाय पीयें। इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं। अगर क‍िसी कारण से आपकी नींद पूरी नहीं हुई है तो आप ब‍िना दूध की चाय पीयें। पैन में पानी गरम करके उसमें तुलसी की पत्‍ती डालकर उबालें और छानकर पीयें। इससे आसल दूर भागेगा।

Image Credit: Pexels

कसरत है जरूरी

अगर आपको रोज़ सुबह उठने में परेशानी होती है तो आप कसरत करने की आदत डालें। रोजाना 30 म‍िनट व्‍यायाम करें इससे शरीर में एनर्जी रहती है। कसरत से आपके शरीर का मेटाबॉल‍िज्‍म सुधरता है और शरीर का संतुलन बनता है। अच्‍छी नींद के ल‍िये हल्‍के कसरत से शुरू करें।

Image Credit: Pexels

8 घंटे की नींद

आपको कम से कम आठ घंटे की नींद लेनी जरुरी है। इससे पूरे द‍िन शरीर में एनर्जी रहती है। अगर आप पूरी नींद नहीं लेंगे तो आपको सुबह उठने में भी आलस आयेगा। इससे आपको बीमार‍ियां भी हो सकती हैं। इसल‍िये पूरी नींद लेकर उठें तो फ्रेश फील करेंगे।

Image Credit: Pexels

नाश्‍ते में अंकुरित आहार भगाये नींद

आप सुबह नाश्‍ते में अंकुर‍ित आहार लें। आलस म‍िटाने के ल‍िये अंकुर‍ित आहार अच्‍छे माने जाते हैं। इससे शरीर और द‍िमाग की कमजोरी दूर होती है और आपके द‍िमाग में हैपी हॉर्मोन का संचार होता है। अच्‍छे नाश्‍ते से आप पूरे द‍िन एनर्ज‍ी और खुशी महसूस कर सकेंगे।

Image Credit: Pexels

आलस भगाना है तो रूटीन बदलें

आलस का कारण आपका रूटीन भी हो सकता है। अगर आप लंबे समय से एक ही रूटीन को फॉलो कर रहे हैं तो भी आलस के शिकार हो सकते हैं। अपने रूटीन में बदलाव लायें। समय न‍िश्‍च‍ित करके काम करना अच्‍छी बात है पर इसे कभी-कभी बदलने में कोई बुराई नहीं है।

Image Credit: Pexels

गंदगी है तो नहीं आयेगी नींद

क्‍या आपको पता है आपके आपके आसपास फैली गंदगी से भी आपकी नींद प्रभावि‍त हो सकती है? जी हां। आसपास का वातावरण अगर साफ नहीं है तो आपका दिमाग अशांत रहेगा और आपको नींद नहीं आयेगी ज‍िससे सुबह उठकर आलस रहेगा। साफ वातावरण से द‍िमाग शांत रहता है।

Image Credit: Pexels
Green Tea Harmful