एलोवेरा के ये 10 फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप...

image credit:pixels

1

एलोवेरा जूस का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे गाय के कच्‍चे दूध में मिलाकर पीने से डायबिटीज की बीमारी में राहत मिलती है। इसका सेवन रोजाना सुबह खाली पेट ही करें।

image credit:pixels

2

ब्लड में शुगर की मात्रा ज्यादा होने से घाव जल्दी नहीं भरते हैं। ऐसे में रोजाना एलोवेरा जूस या 2 से 3 चम्‍मच एलोवेरा जूस का सेवन करने से लाभ होता है।

image credit:pixels

3

एलोवेरा में पाया जाने वाला इमोडिन शरीर में मौजूद ग्‍लूकोज को कम करता है और एलोवेरा के सेवन से शरीर को मूसिलेज और ग्‍लूकोमेनन 2 तरह के फाइबर मिलते हैं। यह वजन को कम करने में भी मददगार होते हैं।

image credit:pixels

4

एलोवेरा में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो वज़न को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। यह शरीर में फैट को जमने से रोकता है।

image credit:pixels

5

एलोवेरा के सेवन से पाचन तंत्र भी बेहतर होता है। इसके रस में मौजूद लैक्सटिव नामक तत्व आंत संबंधी बीमारियों को ठीक करता है।

image credit:pixels

6

एलोवेरा में मौजूद सैकराइडस तनाव को कम करने में भी मदद करता है। रोजाना सुबह हल्के गुनगुने पानी में एक चम्मच एलोवेरा के रस को मिलाकर पीने से मस्तिष्क की कोशिकाओं को राहत मिलती है।

image credit:pixels

7

एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं। ये सूजन को दूर करने में कारगर होते हैं। अगर मांसपेशियों में खिंचाव आ गया हो तो तुरंत एलोवेरा जूस का सेवन करें।

image credit:pixels

8

एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के चलते ये गठिया रोग में भी फायदेमंद है। इसे पानी में मिलाकर लेने से हड्डियों की कमजोरी दूर होती है। इससे बोनमैरो जूस बनने में भी मदद मिलती है।

image credit:pixels
loss of green having tea