Health Tips : ये दाल खाएंगे तो आपको मिलेंगे सबसे ज्यादा फायदे, सेहत होगी बेहतर

image credit: pixels

दालों से मिलने वाले फायदे

दालें भी कई तरह की होती हैं जैसे चना, अरहर, मूंग, मसूर आदि. क्या आप जानते हैं कि इन सभी दालों से मिलने वाले फायदे भी अलग-अलग है

image credit:pixels

चना दाल के फायदे

चना दाल जब प्याज, लहसुन, टमाटर, जीरा आदि का तड़का डालकर तैयार की जाती है, तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है। चना दाल (Chana dal) में डायटरी प्रोटीन की मात्रा काफी अधिक होती है। साथ ही इसमें मिनरल्स जैसे कॉपर, मैंगनीज भी अधिक होता है।

image credit:pixels

मसूर दाल के फायदे

मसूर दाल गुलाबी रंग की होती है। इसके सेवन से भी सेहत को कई लाभ होते हैं। जिन लोगों को बाइल रिफ्लक्स (Bile Reflux) की शिकायत होती है, उन्हें भी मसूर दाल का सेवन करना चाहिए। इतना ही नहीं, शरीर में यह रक्त प्रवाह को भी सुधारती है।

imagw credit:pixels

मूंग दाल के फायदे

मूंग दाल का सेवन बहुत लोग करते हैं और ये दाल डायट फ्रेंडली दाल होती है। इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है और आयरन और पोटैशियम से भरपूर होती है।

image credit:'pixels

काबुली दाल के फायदे

काबुली दाल का सेवन लोग बहुत कम करते हैं, लेकिन आपको पता नहीं कि यह अन्य दालों की ही तरह बहुत फायदेमंद होती है। यदि आपके शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल की कमी है, तो इस दाल का सेवन कुछ दिनों के लिए नियमित रूप से करें। यह आयरन और फॉलिक एसिड से भी भरपूर होती है।

image credit:pixels

उड़द दाल के फायदे

होली या किसी खास दिन उड़द दाल से लोग ज्यादातर दही-बड़े बनाते हैं, लेकिन इसका सेवन नियमित रूप से नहीं करते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं, तो इसे भी डायट में शामिल करें। इस दाल में प्रोटीन्स और विटामिन बी की भरपूर मात्रा पाई जाती है।

image credit:pixels

तुअर दाल के फायदे

तुअर दाल को अरहर दाल भी कहते हैं, जिसका सेवन लोग सबसे ज्यादा करते हैं। इसे खासतौर से मसूर दाल के साथ मिलाकर लोग अधिक पकाते हैं। यह दाल चना या मूंग दाल से जल्दी पक जाती है। खाने में भी इसका स्वाद अन्य दालों की तुलना में काफी अच्छा लगता है।

image credit:pixels

हरा मूंग दाल के फायदे

यह दाल टुकड़ों में नहीं, बल्कि छोटे-छोटे गोल दोने की तरह होती है। इसमें कैलोरी की मात्रा बेहद कम और कैल्शियम की मात्रा सबसे अधिक होती है। मूंग दाल हड्डियों को मजबूती देती है।

image credit:pixels
besi place for winters..