Logo Newzreporters

WhatsApp: बहुत ही आसान है डिलीट हुए मैसेज पढ़ना, दूसरे एप की भी नहीं होगी जरूरत

WhatsApp Latest Features:आप व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को बिना किसी दूसरे एप के पढ़ सकते हैं। आपके फोन में ही यह फीचर दिया गया है। आइए जानते हैं...
 
(WhatsApp)
Image Credit: Pexels

WhatsApp Message  delete Recover: आजकल लोग बहुत स्मार्ट हो गए हैं। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर तुरंत डिलीट कर देते हैं। कई लोग तो गुस्से में ऐसा करते हैं लेकिन कई लोग जानबूझकर ऐसा करते हैं। कई बार लोगों की इस हरकत से गुस्सा आता है, लेकिन इसका भी अब जुगाड़ मिल गया है। आप व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को बिना किसी दूसरे एप के पढ़ सकते हैं। आपके फोन में ही यह फीचर दिया गया है। आइए जानते हैं...

नोटिफिकेशन हिस्ट्री

दरअसल सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History) या NotiSave नाम से नोटिफिकेशन को सेव करने का फीचर्स मिलता है। यह फीचर आपके फोन में आने वाली सभी नोटिफिकेशन को रिकॉर्ड कर लेता है और यदि बाद में कोई मैसेज डिलीट कर देता है तो भी आप इस ऑप्शन में जाकर उस मैसेज को पढ़ सकते हैं। यह ऑप्शन व्हाट्सएप के साथ इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया एप के लिए काम करता है। 

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल

यदि आपको किसी ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया है और बाद में उसे आपके पढ़ने से पहले ही हटा दिया है, तो ऐसे में आप इस फीचर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन का नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन चालू करना होगा। इसके लिए आप फोन की सेटिंग को ओपन करके Notifications & Status Bar ऑप्शन को टैप करें।

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल

यदि आपको किसी ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया है और बाद में उसे आपके पढ़ने से पहले ही हटा दिया है, तो ऐसे में आप इस फीचर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन का नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन चालू करना होगा। इसके लिए आप फोन की सेटिंग को ओपन करके Notifications & Status Bar ऑप्शन को टैप करें।इसके बाद आपको More Settings के ऑप्शन में जाना है। यहां से Notification History को टैप करें और इसे ऑन कर दें। अब आपके फोन में जो भी नोटिफिकेशन आएंगे, Notification History फीचर उसे रिकॉर्ड कर लेगा और आप इसे बाद में भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको Notification History ऑप्शन में जाना है और यहां से व्हाट्सएप चैट पर टैप करना है। आपको सभी व्हाट्सएप के मैसेज टाइम के साथ दिख जाएंगे। ध्यान रहे कि इस फीचर की मदद से आप केवल टेक्स्ट मैसेज ही देख सकते हैं। इमेज को हटाने के बाद उसे नहीं देखा जा सकेगा।

.https://newzreporters.com/technology/video-and-audio-call-feature-on-twitter-now-do-it-with/cid12563826.htm