Logo Newzreporters

Diwali 2023: ये सस्ती LED लगाते ही जगमगा उठेगा पूरा घर, दिवाली से पहले जमकर होती है इसकी बिक्री

Diwali:  ऐसा कोई ऑप्शन तलाश रहे हैं जिसमें एक ही जगह से पूरे घर की लाइटिंग हो जाए तो आपके लिए एक ऐसी लाइट लेकर आए हैं जो एक बार में पूरे घर को जगमगा देंगी।
 
(Lights)
Image Credit: Wikipedia

Projector LED Light: दिवाली के मौके पर ज्यादातर लोगों के सामने एक सबसे बड़ा चैलेंज यह होता है कि घर में लाइटिंग कैसे लगाई जाए, ऐसा इसलिए है क्योंकि घर में लाइटिंग करना काफी मुश्किल होता है और इसमें काफी समय भी खर्च होता है. अगर आपके पास समय नहीं है तो ऐसा कर पाना काफी मुश्किल हो जाएगा साथ ही साथ पूरे घर में लाइटिंग करने के लिए आपको काफी ज्यादा लड़ियां चाहिए होती हैं।अगर आप ऐसा कोई ऑप्शन तलाश रहे हैं जिसमें एक ही जगह से पूरे घर की लाइटिंग हो जाए तो आज हम आपके लिए एक ऐसी लाइट लेकर आए हैं जो एक बार में पूरे घर को जगमगा देंगी।

कौन सी है ये लाइटिंग

दरअसल हम बात कर रहे हैं प्रोजेक्टर लाइटिंग की, जो दिवाली के मौके पर जमकर खरीदी जाती है. इस लाइटिंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस घर के हर हिस्से में लगाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि आपको इस बस एक अच्छी जगह तलाश कर वहां फिट कर देना है और फिर बाकी का काम अपने आप ही हो जाता है। दर असल यह लाइटिंग किसी प्रोजेक्टर की तरह सामने वाले सरफेस पर अलग-अलग रंगों की आकृतियां उकेरने लगती है. जो देखने में वाकई काफी आकर्षक लगती है।

कीमत बस इतनी

अगर बात की जाए इस लाइटिंग की तो ग्राहक इस 15 सो रुपए से लेकर ₹2000 के बीच खरीद सकते हैं. इस लाइटिंग को आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है और इसकी लाइफ भी काफी अच्छी होती है मतलब, एक बार खरीदने के बाद आप बड़ी ही आसानी से 2 से 4 साल तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढ़े-Tips: पुराना फोन चोरी हुआ हो या सेकेंड हैंड लेना हो, इन बातों का रखें ध्यान