Logo Newzreporters

Video: घड़ी की तरह आप हाथ में पहन सकते हैं Motorola का नया स्मार्टफोन

Motorola's Rollable Phone: मोटोरोला ने एक प्रोटोटाइप स्मार्टफोन दिखाया है जिसे देखकर सभी हैरान हैं। दरअसल, इसे आप घड़ी की तरह पहन सकते हैं और टेबल पर एक स्टैंड की भांति रख भी सकते हैं।

 
Motorola Phone
Image Credit: Canva

Motorola's Bendable Phone: स्मार्टफोन मार्केट में दिन प्रतिदिन नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है और मोबाइल कंपनियां भविष्य में इसकी डिमांड को देखकर अभी से इसपर काम करने लगी हैं। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने बाजार में एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जिसे आप घड़ी की तरह अपने कलाई में पहन सकते हैं और ये एक तरह से C शेप के आकार में आपके हाथ में फिट हो जाता है। बेंडेबल स्मार्टफोन का वीडियो टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक्स पर शेयर किया है। 

फोन के पीछे लगा है फैब्रिक

मोबाइल फोन के कुछ स्पेक्स भी सामने आए हैं। इसमें आपको 6.9 इंच की पंच होल डायगोनल डिस्प्ले मिलेगी. स्मार्टफोन में थिक बेजेल्स दिख रहे हैं। मोबाइल फोन के बैक साइड में फैब्रिक मटेरियल लगा हुआ है जिसकी मदद से इसकी ग्रिप अच्छी हो जाती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को मेटल कफ के चुंबकीय लिंक के माध्यम से पहना जा सकता है।


इस स्मार्टफोन की जो सबसे खास बात है वो है इसका एडाप्टिव यूजर इंटरफेस। इसकी मदद से स्क्रीन मोबाइल को टेबल पर बेंड कर के रखने से अपने आप ऊपर हो जाती है और ऐप्स भी अपने आप ऊपर दिखाई देने लगते हैं। यानि स्क्रीन तब 4.6 इंच की बन जाती है। इस रोलेबल फोन में MotoAI का भी सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से आप वॉलपेपर को कस्टमाइज कर सकते हैं।

फिलहाल ये जानकारी सामने नही है की कंपनी इसमें बैटरी को कैसे प्लेस करेगी और क्या टेक्नोलॉजी इसमें यूज की जाएगी। साथ ही मोबाइल के वेट और कैमरा को लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं है। 

ध्यान दें

ये एक कॉन्सेप्ट फोन है. ये स्मार्टफोन बाजार में कब आएगा या आएगा भी या नहीं, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं है। इससे पहले भी मोटोरोला 2016 में इस तरह का फोन पेश कर चुका है।

यह भी पढ़ेंः Moon: पता चल गई चांद की असली उम्र, इस खास स्टडी में हुआ ये खुलासा