Mobile हो जाता है बार-बार गर्म! जानें क्यों होता है ऐसा, कैसे रखें फोन को Cool
Mobile Heat Tips: मोबाइल हीटिंग के पीछे कई कारण हैं। यहां हम आपको हीटिंग के कारणों के साथ-साथ ये भी बता रहे हैं कि आप इस प्रॉबलम से छुटकारा कैसे पा सकते हैं।
Oct 31, 2023, 06:21 IST

Image Credit: Pixels
Phone Heat Tips: मोबाइल गर्म होने की प्रॉबलम कोई नई नहीं है। आपके साथ भी होता होगा ये। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है। मोबाइल हीटिंग के पीछे कई कारण हैं। यहां हम आपको हीटिंग के कारणों के साथ-साथ ये भी बता रहे हैं कि आप इस प्रॉबलम से छुटकारा कैसे पा सकते हैं।
इन 7 वजहों से फोन होता है गर्म
- गर्म मौसम के कारण फोन में हीटिंंग की परेशानी (Phone heating issues) आ सकती है। सूर्य की रौशनी में डायरेक्ट जाने पर या तापमान बढ़ने के साथ फोन हीट होने लगता है
- फोन चार्ज करते वक्त अगर आप उसे यूज कर रहे हैं तो मोबाइल गर्म हो जाता है। खराब क्वालिटी के चार्जर के कारण भी फोन में हीटिंग की परेशानी आ जाती है।
- अगर आपने फोन पर कवर लगा रखा है और वह अच्दी क्वालिटी का नहीं या उसमें खराब वेंटिलेशन है तो उसकी वजह से भी फोन गर्म हो सकता है
- गेमिंग, वीडियो स्ट्रिमिंग, वीडियो एडिटिंग या भारी ऐप्स को चलाते हुए प्रोसेसर पर काफी लोड पड़ता है. वर्कलोड बढ़ने के कारण फोन से हीट निकलती है।
- फोन में हार्डवेयर की दिक्कत आने पर भी हीटिंग की समस्या आने लगती है।जैसे कि प्रोसेसर की गड़बड़ी फोन को ओवरहीट कर सकती है। इसके अलावा कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में चलते ही रहते हैं। ये ऐप्स CPU रिसोर्स को कंज्यूम करते हैं और इसकी वजह से फोन हीट अप हो जाता है।
- आखिरी कारण ये हो सकता है कि आपका फोन पुराना हो गया है और इस वजह से उसमें हीटिंग की प्रॉबलम आ रही है। अगर आपका फोन 2 या 3 साल से ज्यादा पुराना हो गया है तो फोन में हीटिंग की दिक्कत आने लगती है।
फोन को कूल कैसे रखें
- ऐसे ऐप्स को कम यूज करें जो प्रोसेसर और GPU पर जोर डालते हैं। इसके अलावा गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंंग या एक टाइम में ही बहुत से ऐप्स को यूज ना करें. इससे फोन हीट हो जाता है. अगर आप फोन पर कोई हेवी काम कर रहे हैं तो बीच-बीच में फोन को ब्रेक दें।
- फोन अगर डेली बेसिस पर गर्म हो रहा है तो ये संभव है कि फोन में कुछ इंटर्नल डैमेज हो गया है। इसलिए आपको फोन के कस्टमर केयर या रीटेल स्टोर पर जाकर उसे चेक कराना चाहिए और उसे ठीक कराना चाहिए. लेकिन इसमें हो सकता है कि आपका खर्च हो।
- फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट रखें। सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण फोन की ओवर हीटिंग की प्रॉबलम सॉल्व हो सकती है.।बग्स के कारण भी फोन में हीटिंग की दिक्कत आती है। इसलिए सॉफ्टवेयर को अप टू डेट रखें. इससे ओवरहीटिंंग की प्रॉबलम नहीं होगी।
- अगर आप घर से बाहर हैं या ज्यादा धूप है तो फोन यूज करने से बचें।फोन के कूलिंग एरियाज को हाथ या किसी चीज से ढकने ना दें।एयफ्लो होने दें।
- अपने फोन को चार्ज करने के लिए सिर्फ उसी चार्जर का इस्तेमाल करें, जो कंपनी के साथ आया है. क्योंकि चार्जर के कारण फोन का इंटरर्नल कांपोनेंट डैमेज हो सकता है। फोन के साथ जो चार्जर आते हैं, वो पहले से टेस्टेड होते हैं।जैसे कि अगर आपका फोन 30W चार्जर को सपोर्ट करता है और आप 100W फास्ट चार्जर से फोन चार्ज करते हैं तो इससे आपका फोन ज्यादा हीट जनरेट करेगा। इसलिये ये बेहतर होगा कि आप अपने चार्जर से ही फोन को चार्ज करें.
ये गलती कभी ना करें।
फोन के गर्म होने पर अगर आप उसे फ्रिज या फ्रीजर में रख देते हैं, तो ये आदत आप अभी तुरंत बदल दें। क्योंकि इससे डिवाइस के कई कांपोनेंट डैमेज हो सकते हैं।इसकी बजाय आप अपने फोन को कुछ देर के लिए ऑफ कर दें और उसे कूल होने दें।फोन को हमेशा ड्राई प्लेस पर रखें।