फोल्डेबल फोन खरीद रहे हैं तो इन बातों को गांठ बांध लें, नहीं तो सिर्फ नुकसान ही होगा

Foldable Phone Tips: भारतीय बाजार में अब फोल्डेबल फोन की बाढ़ आ गई है। आज भारत में करीब 5 कंपनियों के फोल्डेबल फोन मौजूद हैं, इनमें से कुछ फ्लिप फोन हैं और कुछ किताब की तरह फोल्ड होने वाले फोन हैं। हो सकता है कि आप भी इन फोल्डेबल फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं या खरीद चुके हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा नहीं तो आप फोल्डेबल फोन खरीदकर सिर्फ पछताएंगे। आइए जानते हैं...
सिक्के:
इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि फोन की डिस्प्ले में कोई भी चीज ना जाए। आमतौर पर फोल्डेबल फोन को बंद करते समय कार्ड और सिक्के के अंदर जाने की संभावना रहती है। फोल्डेबल फोन को उस जेब में कभी ना रखें जिसमें क्रेडिट या डेबिट कार्ड के अलावा सिक्के रखे होंगे। इससे आपके फोन की स्क्रीन खराब हो सकती है। फोल्डेबल फोन के लिए सिक्के सबसे बड़े दुश्मन हैं।
पानी और धूल:
वैसे तो सभी तरह के फोन का पानी और धूल से बचना जरूरी है, लेकिन फोल्डेबल फोन के साथ थोड़ा अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है। आमतौर पर फोल्डेबल फोन IPX8 की रेटिंग के साथ आते हैं, बावजूद इसके आपको हर संभव अपने फोन को पानी और धूल से बचाना चाहिए।
डिस्प्ले के साथ मजाक नहीं:
यदि आपके पास फोल्डेबल फोन है या खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बात गांठ बांध लें कि डिस्प्ले के साथ किसी भी तरह की लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है। इस पर किसी भी तरह का प्रेशर नहीं पड़ना चाहिए और स्क्रैच नहीं आने चाहिए। फोल्ड होने वाले हिस्से पर भी आपको ध्यान देना होगा।
स्क्रीन गार्ड:
बाजार में कई फोन हैं जो स्क्रीन गार्ड के साथ ही आते हैं और कई फोन ऐसे हैं जिनपर आपको अलग से स्क्रीन प्रोटेक्शन की जरूरत होगी। फोन के स्क्रीन गार्ड को निकालने की गलती ना करें। छोटे-मोटे स्क्रैच से बचाने में ये स्क्रीन गार्ड काफी मदद करते हैं।
मैग्नेटिक आइटम से दूरी:
अपने फोल्डेबल फोन को मैग्नेटिक आइटम जैसे क्रेडिट कार्ड, पासबुक और बोर्डिंग पास से दूर रखें, क्योंकि इससे फोन के फंक्शन खराब हो सकते हैं और डाटा लॉस भी हो सकता है।