Logo Newzreporters

World Cup: जब कप्तान रोहित से उलझ बैठे कुलदीप यादव, रिव्यू नहीं लेने पर हुई बहस; देखें वीडियो

Kuldeap Yadav and Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 में बीती रात (29 अक्टूबर) एक दिलचस्प नजारा दिखाई दिया। लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान कुलदीप यादव कप्तान रोहित शर्मा से बहस करते देखे गए।

 
Rohit and Kuldeep
Image Credit: Social Media

Kuldeap Yadav Argues with Rohit Sharma: चाइनामैन नाम से पुकारे जाने वाले टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव वैसे तो आमतौर पर बेहद शांत देखे जाते हैं और अपने काम से काम रखते हैं लेकिन बीती रात वह कुछ अलग मूड में नजर आए। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में वह अपने कप्तान को ही लताड़ लगाने पहुंच गए। यह नजारा इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 24वें ओवर में दिखाई दिया।

रिव्यू के लिए बोले कुलदीप

दरअसल, 22वें ओवर में कुलदीप की एक गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन पूरी तरह चूक गए थे। यह गेंद पैड पर लगी और कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू के लिए जोरदार अपील की। अंपायर ने यहां नॉट आउट का इशारा किया। इसके बाद कुलदीप ने कप्तान रोहित से रिव्यू लेने के लिए भी कहा लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं किया। बाद में 24वें ओवर में इस गेंद का रिप्ले दिखाया गया। मैदान में बड़ी स्क्रीन पर जब रिप्ले में लिविंगस्टोन को साफ तौर पर आउट बताया गया तो कुलदीप सीधे रोहित के पास पहुंचे और रिव्यू न लेने को लेकर शिकायत की।

रोहित भी कुलदीप पर हुए गुस्सा

इसके बाद रोहित भी उन पर गुस्सा होते नजर आए। आखिरी में कुलदीप अपनी फील्ड पोजिशन पर वापस लौट गए। इस दौरान कमेंटेटर भी यह कहते सुनाई दिए कि आप कप्तान से बहस नहीं कर सकते, वे ही टीम का चयन करते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।


बता दें कि 5 ओवरों के बाद कुलदीप ने ही लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिविंगस्टोन को एलबीडब्ल्यू किया। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 100 रन के विशाल अंतर से जीता। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ेंः Whatsapp पर एक मैसेज एक साथ 1000 से अधिक लोगों को कैसे भेजें?