Logo Newzreporters

Virat Kohli: आखिर किस बात से टेंशन में हैं विराट की मां

विराट कोहली की मां सरोज कोहली इन दिनों एक बात से बहुत टेंशन में हैं। वह रोज अपने बेटे से फोन पर एक ही सवाल पूछती है। इस बात को खुद विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया कि मां को उनकी सेहत को देखकर चिंताएं रहती हैं।
 
Virat Kohli Mother
Image Credit: Canva

Virat Kohli News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए वनडे वर्ल्ड कप कमाल का गुजर रहा है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली के बल्ले से इस साल वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन आने की उम्मीद थी। विराट कोहली भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में कई बेहतरीन पारियों खेली हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में विराट कोहली ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी।

अपनी मां के बेहद करीब हैं कोहली

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने मां के बेहद क्लोज हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह अपनी मां के बहुत करीब हैं और पिता के निधन के बाद उनकी मां ने जिंदगी में काफी संघर्षों का सामना किया है। कोहली ने बताया था कि आज भी वह अपनी मां की खुशी के लिए छोटी-छोटी चीजें करना काफी अच्छा लगता है। वह अपनी मां की हर खुशी का ख्याल रखते हैं।

इस बात से टेंशन में कोहली की मां

विराट कोहली की मां सरोज कोहली इन दिनों एक बात से बहुत टेंशन में हैं। वह रोज अपने बेटे से फोन पर एक ही सवाल पूछती है। इस बात को खुद विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया कि मां को उनकी सेहत को देखकर चिंताएं रहती हैं। उनकी मां को लगता है कि वह अस्वस्थ हैं। विराट कोहली ने कहा कि मेरी मां मुझसे पूछती हैं कि मैं कमजोर क्यों दिखता हूं और हर दिन मुझे फोन करके सुनिश्चित करती हैं कि मैंने खाना खा लिया है। उन्हें लगता है कि मैं पिछले 8-9 सालों से अस्वस्थ हूं, मैंने उन्हें बताया कि यह मेरी फिटनेस है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल बाद मिली जीत

भारत ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 20 साल बाद हराया है। साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलने के बाद भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था। ऐसे में साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हुई। इस मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे अधिक 95 रनों की पारी खेली। कोहली ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़ेंः Dengue: न बकरी का दूध,न पपीते के पत्ते...डेंगू मच्छर से छीन ली जाएगी डंक मारने की पावर