Sports: पाकिस्तान के लिए आज होगा 'करो या मरो' का मुकाबला, दक्षिण अफ्रीका से होगी सीधी टक्कर

ICC World Cup: भारत में खेले जा रहे हैं आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अब तक पांच अपने मैच खेले हैं। जिनमें से पाकिस्तान को तीन मैचो में करारी हार का सामना करना पड़ा है। आज होने वाले दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच में अगर पाकिस्तान हारती है तो पाकिस्तान का स्कोर बोर्ड काफी नीचे हो जाएगा और वह इस वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज पाकिस्तान को लगाने होंगे चौक-छक्के
Chennai sports stadium: भारत में खेले जा रहे हैं आईसीसी वर्ल्ड कप का आज 26 वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाला है। जिसमें आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने एक दूसरे को टक्कर देती हुई दिखाई देगी। अगर अभी तक पाकिस्तान का स्कोर बोर्ड देखा जाए तो इस वक्त पाकिस्तान का स्कोर बोर्ड काफी खराब चलता हुआ दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान टीम के द्वारा खेले गए अपने पांच मैचो में से टीम तीन मैच हार चुकी है। अगर ऐसे में आज दक्षिण अफ्रीका से पाकिस्तान हार जाती है तो उसका इस वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता पक्का हो सकता है। अगर अभी तक इस वर्ल्ड कप के चौक छक्को की बात की जाए तो अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अब तक इस मैच में 155 चौकी लगाए जबकि 59 छक्के लगाए हैं। वहीं अगर पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो इस टीम ने अब तक 136 चौके लगाए जबकि जबकि 24 छक्के लगाने का काम किया है। पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड कप में बरकरार रहना है तो आज का मैच हर हाल में जीतना होगा। तभी पाकिस्तान अपने बाकी की मैच खेल कर सेमीफाइनल में अपना टिकट पक्का कर सकती है।
इन टीमों से पाकिस्तान को मिली है करारी हार
भारत में खेले जा रहे हैं आईसीसी वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान ने अपने पांच मैच खेले हैं। जिनमें तीन में हारे हैं तो दो मैच में जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने पहले नीदरलैंड को हराया फिर बाद में श्रीलंका को हराया। लेकिन बाद में भारत के सामने पाकिस्तान नहीं टिक पाई और भारत ने पाकिस्तान को करारी हार का सामना कराया। इसी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को करारी हार का सामना कराया। तो वहीं अफगानिस्तान से कभी नहीं हारी पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के सामने हारती हुई दिखाई दी थी। लेकिन लगातार हो रही पाकिस्तान की तीसरी हार के बाद अगर आज के मुकाबले में पाकिस्तान नहीं जीतता है तो वह लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। और खाली हाथ पाकिस्तान वापस लौटना होगा।
यह भी पढ़ें: Smartphone: बच्चों के लिए स्मार्टफोन बन सकता है हार्ट अटैक की वजह, बच्चे हो सकते हैं इसका शिकार