Logo Newzreporters

India vs England: भारत ने लगाया जीत का छक्का, 20 साल बाद विश्व कप में इंग्लैंड को हराया

IND vs ENG Live Match Updates: लखनऊ में चल रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारत से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को भारत से हार का सामना करना पड़ा है।

 
Team India
Image Credit: Social Media

World Cup 2023 India vs England: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में खेला गया। भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया। भारत ने वर्ल्ड कप लगातार छठवां मैच जीतकर रिकॉर्ड बना लिया है। भारत से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 129 रनों पर सिमट गई।

भारत से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए। मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स का विकेट लिया, जबकि उन्होंने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। बेन स्टोक्स खाता भी नहीं खोल पाए तो, बेयरस्टो ने 14 रन बनाए। इससे पहले बुमराह ने लगातार गेंदों पर डेविड मलान और जो रुट को विकेट हासिल कर इंग्लैंड को दो झटके दिए। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रोहित शर्मा ने 87 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 49 और केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए डेविड विली 3 विकेट लेकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनके अलावा क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मार्क वुड को एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ेंः Breaking: विजयनगरम में दो पैसेंजर ट्रेनें टकराई, 10 लोगों के घायल होने की खबर