Logo Newzreporters

अगर गलती से काट ले कुत्ता, तो फौरन लें ये Medical स्टेप्स…

जब कोई कुत्ता आप पर अटैक कर दे। तो ऐसे में खुद को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करें आप अपना बाग, वॉटर, बॉटल, हैंडबैग, जैकेट की मदद से उसे भगाने की कोशिश जरूर करें। साथ ही साथ आपको बता दें, कि इसके बाद भी यदि वह नहीं भागता है और आपको काटने में कामयाब हो जाता है।
 
dog bite
image credit:pixels

What to do of dog bites you: बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कुत्तों से डर लगता है। यही वजह है कि लोग रात में गलियों में जाने से डरते हैं या फिर ऐसे घरों में जाना बिल्कुल पसंद नहीं करते है। खासकर उस घर में ‘कुत्ते से सावधान’ का बोर्ड लगा होता है। आपको बता दें, कि पेट डॉग्स को हमेशा ही पहले से रेबीज का इंजेक्शन लगा हुआ होता है। लेकिन हमें हमेशा अपने मोहल्ले के कुत्तों से बच के रहना चाहिए। क्योंकि अगर गलती से भी वह को काट ले तो आपको रेबीज की बीमारी हो सकती है। आइए जानते हैं अगर गलती से आपको यह कुत्ता काट लेता है या आपके किसी परिजन को तो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Health: यह सिर्फ फल नहीं 3 बड़ी बीमारियों के लिए है काल, सर्दी में ही मिलता है ये

कुत्ते से बचाव कैसे करें

जब कोई कुत्ता आप पर अटैक कर दे। तो ऐसे में खुद को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करें आप अपना बाग, वॉटर, बॉटल, हैंडबैग, जैकेट की मदद से उसे भगाने की कोशिश जरूर करें। साथ ही साथ आपको बता दें, कि इसके बाद भी यदि वह नहीं भागता है और आपको काटने में कामयाब हो जाता है। तो नीचे दिए गए उपाय को करके आप ‘रेबीज’ नामक बीमारी से बच सकते हैं।

कुत्ते के काटने पर करें

1.अगर कोई कुत्ता को काट ले। तो शरीर के उस हिस्से को तुरंत ही साबुन और पानी से धो लें। ऐसा करने से खून और कुत्ते की लार दोनों ही साफ हो जाती है।

2.इसके बाद आपको खून रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। इसके लिए अपने शरीर को कमजोर न पड़ने दें।

3.बता दें कि जख्मों पर एंटीबायोटिक एंटीबैक्टीरियल क्रीम लगाएं। जिससे बैक्टीरिया इन्फेक्शन का रिस्क कम हो जाए।

4.जख्मों को किसी भी तरह के बैंडेज है। पार्टी से ना रखें अगर यह खुला रहेगा तो जल्द से जल्द सूख जाएगा इस बात का विशेष रूप से ध्यान।

5.जब डॉग बाइट के बाद आप घर में फर्स्ट ऐड कर लेते हैं तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास जाकर उनकी परामर्श लें।

6.कुत्ता काटने के बाद अस्पताल के क्लीनिक में 24 घंटे के अंदर अंदर जाकर रेबीज का इंजेक्शन लगवाए। जिससे आगे होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। कई बार कुत्ता काटने से बेहोशी या चक्कर आने की शिकायत भी हो जाती है। ऐसे में अगर आप अकेले हैं तो इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके मेडिकल हेल्पलाइन ले सकते है।