त्वचा को बनाना चाहते हैं बेहतरीन तो हल्दी में आज ही मिलाकर लगाए ये चीजें…

Skin Care Tips: वैसे तो खूबसूरत चेहरा किसे पसंद नहीं होता लेकिन अगर आप ग्लोइंग और बेदाग चेहरा पाना चाहते हैं। तो आज का यह आर्टिकल आपके बहुत ही काम आने वाला है। आपको बता दें, इसके लिए हम बहुत सारे महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उसके बाद भी इसका कोई असर नहीं दिखता। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा चमत्कारी नुस्खा लेकर आए हैं। जिससे आप घर पर बैठे-बैठे ही इस्तेमाल करके चेहरे की रंगत को बढ़ा सकते हैं। बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट की वजह से हमारी स्किन को भारी नुकसान पहुंचता है। लेकिन उसकी जगह पर अगर आप हल्दी का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी स्किन के निखार को 4 गुना बढ़ा देता है। आइए जानते हैं, हमें किस प्रकार इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है हल्दी गुलाब जल
आपको बता दें, की हल्दी और गुलाब जल हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। साथ ही साथ हल्दी औषधीय तत्वों से भरपूर होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट एंटी बैक्टीरियल और anti-inflammatory गुण मौजूद होते हैं। गौरतलब है, कि यह हमारी त्वचा पर निखार लाने के साथ-साथ हमारी स्किन प्रॉब्लम को भी जड़ से समाप्त कर देता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको हल्दी का इस्तेमाल कैसे कैसे अपने स्क्रीन पर करना है।
यह भी पढ़ें: Election: राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची
हल्दी और नींबू
सबसे पहले अपनी स्क्रीन पर एक चुटकी हल्दी में दो चम्मच नींबू का रस डालकर अब इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर इसे अपने फेस पर लगाएं। इसके बाद आप इसे लगभग 10 मिनट तक इसे चेहरे पर वैसे ही लगाए रहने दे। उसके बाद उसे साफ पानी से धो लें। आपको बता दें, कि हल्दी और नींबू त्वचा पर लगाने से डेड स्किन सेल्स जड़ से समाप्त हो जाते हैं। साथ ही साथ इससे स्किन में कोलोजन प्रोटीन की मात्रा बढ़ने लगती है लगता है।
हल्दी और दूध
सबसे पहले इसके लिए एक चुटकी हल्दी और दो चम्मच कच्चा दूध लें। इन दोनों को मिलाने के बाद अपने चेहरे पर लगभग 15 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें यह आपके स्क्रीन के लिए ब्रेस्ट साबित होगा हल्दी दूध का यह नुस्खा आपके चेहरे के सभी दाग धब्बों को हटा देगा। जब आप इसे नियमित रूप से अपनाएंगे तो यह आपकी त्वचा के सारे दाग धब्बों को जड़ से खत्म कर देगा। बदले में आपके चेहरे पर गजब की निखार भी आ जाएगी।
हल्दी और गुलाब जल
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक चुटकी हल्दी पाउडर लेना है। उसके बाद इसमें दो से तीन चम्मच गुलाब जल मिला दे। अब इस मिक्सचर को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। फिर 15 मिनट बाद ऐसे साफ पानी से धो ले। यह बात आपके चेहरे पर निखार लाता है। साथ ही साथ आपकी त्वचा को ग्लोइंग और मुलायम बनाता है आप इसे हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर इस्तेमाल करना है। इसके अच्छे फायदे आपको देखने को मिलेंगे।