Logo Newzreporters

क्या पुराने Relationship के बारे में अपने पार्टनर को बताना चाहिए, इससे फायदा होगा या नुकसान

Relationship Tips: किसी भी रिश्ते में ईमानदार रहना एक अच्छे रिश्ते का नीव होता हैं हैं। यह सभी सोचते हैं क्या पुराने रिलेशनशिप के बारे में अपने पार्टनर को बताना चाहिए।
 
Realtionship
Image Credit: Canva

Should you tell your partner about your old relationship: किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दोनों लोगों का ईमानदार होना बेहद जरूरी होता हैं। यही से एक अच्छे और सच्चे रिश्ते की शुरुवात होती हैं। यह सभी सोचते हैं किसी भी रिश्ते में किस हद तक ईमानदार रहना चाहिए। क्या अपने पुराने रिलेशनशिप के बारे में अपने पार्टनर को बताना चाहिए या फिर नही बताना चाहिए। सभी का बिता हुआ कल उसके जीवन हिस्सा होता हैं ऐसे में आपकी भावना कभी न कभी उजागर हो सकती हैं जिससे रिश्ते निखर जाते हैं या फिर बिखर जाते हैं। पुराने रिलेशनशिप के बारे में बताएं या नहीं बताएं ये आपके पार्टनर पर निर्भर करता हैं की वह आप पर कितना विश्वास करता हैं तो आईए जानते है क्या आपकों अपने पार्टनर से अपने पुराने रिलेशनशिप के बारे में बात करना चाहिए या नहीं और कैसे करना चाहिए।

क्या पुराने रिलेशनशिप के बारे में अपने पार्टनर को बताना चाहिए।

किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे से दिल की बात को सांझा करना रिश्ते को अटूट बनाता हैं। ऐसे तो दुनिया में सभी व्यक्ति का स्वभाव अलग-अलग होता हैं, तो कोई व्यक्ति अपने पुराने रिलेशनशिप के बारे में बताने में कंफर्टेबल महसूस करता है, तो कोई नहीं। लेकिन एक अटूट रिश्ते के लिए अपने पार्टनर को अपने पुराने रिलेशनशिप के बारे में बताना जरूरी है। ऐसा करने से आपके पार्टनर को आपके भावनाओं को समझने में मदद मिलेगी, वो इस बात को समझ सकेंगे की उस रिस्तें में क्या कमी थी। और वह उन चीजों को आने से बचाएंगे जिससे आपकों तकलीफ पहुंचता हो।

इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है की अपने एक्स के साथ बिताए हर पल की बातें अपने पार्टनर से शेयर न करें नही तो आपके वर्तमान पर भी असर पड़ सकता हैं।

अपने पार्टनर को इन बातों को न बताएं

  • आपके पुराने रिलेशनशिप में कुछ गलत हुआ हो तो उसके बारे में अपने पार्टनर को न बताएं जिससे आपका रिश्ता बिखर जाएं।
  • अगर आपका उनके साथ सेक्‍सुअल पास्‍ट हो तो उन्हें कतई ना बताएं इसके आपके रिश्ते पर बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं।
  • अपने पूराने रिश्ते को बार बार याद दिलाना, कहना या उससे अपने वर्तमान पार्टनर को कंपेयर करना बेवकूफी हैं इससे बचें।
  • जितना हो सकें अपने पूराने साथी के बारे में अपने वर्तमान पार्टनर से करने से बचें।

अपने पार्टनर के साथ इन बातो को करें शेयर 

एक रिश्ते को आदर्श बनाने के लिए अपने पार्टनर से कुछ बातों को शेयर करना बहुत जरूरी होता हैं जैसे- 

अपने पार्टनर को अपने हेल्थ के बारे में बताना जरुरी होता हैं जिससे आप अभी गुजर रहे हैं। अगर आप उनसे ये बात छिपाते हैं और उन्हें बाद में पता चलता है तो वो आपसे नाराज हो सकते हैं।

अगर आपके पूराने रिलेशनशिप से आपके बच्‍चे हैं, तो आपको यह बात अपने पार्टनर को जरूर बतानी चाहिए।

आप पहले कभी हुए सेक्सुअल ट्रॉमा के बारे में साथी को सबकुछ बता सकते हैं। 

सबसे पहले कि आप अपने पार्टनर के साथ कोई ऐसी बात शेयर नही करें, जिसे वह बर्दाश्त न कर पाएं, पहले थोड़ा समय लें और उन्‍हें जानें। अगर आपको लगे कि आप जो उन्‍हें बताने जा रहे हैं वे उसे हैंडल कर पाएंगे तभी करें।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth पर बनाएं स्वादिष्ट चॉकलेट और कच्चे पपीते की बर्फी