Logo Newzreporters

ग्लिसरीन और गुलाब जल: सर्दियों में स्किन केयर के लिए एक अच्छा इलाज

Glycerine And Gulabjal: सर्दियों का दिन आते ही गुलाब जल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल बढ़ जाता हैं तो आईए जानते हैं इसके इस्तेमाल के तरीके और इससे होने वाले फायदों के बारे में।
 
Glycerine And Gulabjal
Image Credit: Canva

Glycerine And Gulabjal Benefits For Skin: सर्दियों का दिन आते ही स्किन फटना शुरु हो जाता हैं। स्किन फटने के कारण स्किन में जलन और खुश्की होने लगती हैं साथ ही स्किन का टोन बदल जाता हैं। ऐसे में सर्दियों के मौसम गुलाब जल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल कई स्किन समस्यायों को कम करने में मदद करता हैं। गुलाब जल और ग्लिसरीन को हाइड्रेशन बूस्टर भी कहां जाता है क्योंकि यह सर्दियों में स्किन को एक्सट्रा केयर देने का काम करता हैं। तो आइए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता हैं और इसके क्या फायदे होते हैं।

ग्लिसरीन और गुलाब जल के इस्तेमाल के तरीके

  1. सबसे पहले 5 बूंद ग्लिसरीन, 1 नींबू के रस और 20 मिलीलीटर गुलाब जल लें।

  2. एक छोटी बोतल में ग्लिसरीन, नींबू का रस, और गुलाब जल को मिलाएं।

  3. इस लिक्विड को अपने चेहरे पर लगाने के लिए, आप उंगली या कॉटन पैड का उपयोग कर सकते हैं।

  4. इसे दिन में या रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं।

  5. आप इसे मेकअप साफ करने के बाद भी अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

  6. यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है और त्वचा को चमकदार बनाने में सहायक हो सकता है।

ग्लिसरीन और गुलाब जल के इस्तेमाल के फायदे 

चेहरे को ड्राई होने से बचाएं: चेहरे पर ग्लिसरीन और गुलाब जल लगाने से स्किन के अंदर नमी और चिकनाई बनी रहती हैं यानि चेहरे को ड्राई होने से बचाव करता हैं। जिससे चेहरे में खूजली और जलन जैसी समास्याएं नहीं होती हैं।

सनबर्न और पिग्मेंटेशन की समस्या से निजात दिलाएं: अधिकतर लोगों को सर्दियों में सनबर्न और पिग्मेंटेशन की समस्या होती हैं। ऐसे में ग्लिसरीन और गुलाब जल स्किन को नमी प्रदान कर सनबर्न और पिग्मेंटेशन जैसी समास्या से राहत दिलाता हैं।

दाग-धब्बों को करें कम: बहुत से लोगों की स्किन ऑयली होती है, जिसके वजह से उन्हें पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बे की समस्या हो जाती है। इन दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में भी ग्लिसरीन और गुलाब जल का फायदेमंद होता हैं। गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं, जो स्किन रिपेयर कर दाग-धब्बे को कम करते हैं।

यह भी पढ़ेंः Health: कैंसर के मरीजों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, बिना दर्द के इस थेरेपी से...