कपूर की एक टिक्की कर देगी सभी स्किन प्रॉब्लम को जड़ से समाप्त जानें कैसे..

आपने देखा होगा की त्वचा की सही तरीके से देखभाल न मिलने की वजह से कई लोगों की त्वचा उनकी उम्र से ज्यादा दिखने लगती है। ऐसे में अपने स्किन के निखार को मेंटेन रखने के लिए कई लोग हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी कोई खास इफेक्ट या असर नजर नहीं आता है। उल्टा उन महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल होने वाले कैमिकल से आपकी त्वचा का और भी बुरा हाल हो जाता है। अगर आप चाहे तो इन महंगे उपायों की जगह कुछ सस्ते और बेहद कारगर नुस्खे का उपयोग कर सकते हैं। जो स्किन को लंबे समय तक जवां रखेंगे और आपकी खूबसूरती लंबे समय तक जैसी की तैसी रहेगी।
कपूर का करें इस्तेमाल
वैसे कपूर का इस्तेमाल आमतौर पर सभी घरों में किया जाता है। इसका उपयोग तरह तरह की चीजों में किया जाता है। कहीं पूजा के लिए तो कहीं आयुर्वेदिक दवा के तौर पर बहुत सारे लोग कपूर का सेवन भी करते हैं। इससे हमारा पाचन तंत्र ठीक रहता है। यह आपको बहुत ही आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। स्किन केयर एक्सपर्ट्स के अनुसार ये कपूर हमारे त्वचा के लिए रामबाण की तरह काम करता है। त्वचा के अंदर मौजूद दाग धब्बों को दूर करने के लिए हम कपूर को नारियल के तेल में मिलाकर स्किन पर उससे हल्की हल्की मसाज करते है। जिससे हमारे स्किन का निखार लौट आती है और दाग धब्बे दूर हो जाते हैं।
कपूर और मुल्तानी मिट्टी का मिश्रण
आपको बता दें की मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल पहले भी आपने किया होगा। लेकिन आज आपको एक अनोखा तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपनी ढलती उम्र को रोक सकते है। आपको बता दें, कि कपूर और मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से हमारी स्किन की रौनक फिर से लौट आती है। इसके लिए आपको करना बस इतना है कि मुल्तानी मिट्टी और कपूर को गुलाब जल के साथ मिलाकर इसका एक घोल पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाना है। इससे आपके चेहरे की झुर्रियां दूर हो जाएंगी। और इसी के साथ आपके डार्क स्पॉट भी गायब हो जाएंगे। इन नुस्खों के इस्तेमाल से स्किन पर ऐसा निखार आएगा कि लोग आपकी उम्र का अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे।