Logo Newzreporters

क्या आप भी हर रोज करते हैं साबुन का इस्तेमाल, तो सावधान…

सर्दियों के मौसम बस शुरू होने ही वाले है। ऐसे मौसम में नहाना बहुत ही बड़ा पहाड़ का काम होता हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग दिनों में गैप कर कर के नहाते हैं। साथ ही साथ आपको बता दें की अगर आप भी सर्दियों में नहाते समय साबुक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे हमारे शरीर को कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते हैं।
 
soap
image credit:pixels
Benefits and side effects Of Soap In Hindi: सर्दियों के मौसम बस शुरू होने ही वाले है। ऐसे मौसम में नहाना बहुत ही बड़ा पहाड़ का काम होता हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग दिनों में गैप कर कर के नहाते हैं। साथ ही साथ आपको बता दें की अगर आप भी सर्दियों में नहाते समय साबुक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे हमारे शरीर को कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते हैं। गौरतलब, हैं की ऐसे मे हम कभी लिक्विड शॉप तो कभी बार सोप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, आपको बता दें की कुछ लोग बिना किसी साबुन इस्तेमाल किए सिर्फ पानी से भी नहाते हैं। ऐसे में ये जान लेना जरूरी हो जाता है कि साबुन के इस्तेमाल करने से और नहीं करने से आपको क्या फायदे और क्या नुकसान हो सकते हैं।

एक्सपर्ट्स की एडवाइस माने तो उनका ऐसा कहना है की नहाने के समय में शरीर को साफ करने के लिए रोज साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही साथ आपको बता दे की इससे शरीर साफ सुथरा रहता है। साथ ही साथ शरीर को एकदम साफ रहता है और बॉडी से कोई बदबू भी नहीं आती है। आपको बता दें की इसके इस्तेमाल से आप फ्रेश फील करते हैं। सोप से नहाने के कई सारे लाभ भी होते हैं। आपको बता दें की इससे हमारी बॉडी से जर्म्स और बैक्टीरिया को दूर होते हैं। साथ ही ये फंगल बीमारियों को भी हमारे शरीर से दूर रखने में मददगार होता हैं।

ये भी पढ़ें: मुफ्त में ली हुई 5 चीजें आपको बना सकती हैं कंगाल! भूलकर भी ना करें ऐसी गलती

अगर आप हर रोज़ साबुन के इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन इंफेक्शन होने की संभावना बहुत कम होती है। हालांकि, इसी के साथ साथ  सही प्रकार के साबुन का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।आपको ये भी बता दें की ये हमारे स्किन पर जमी धुल मिट्टी और इसी के साथ-साथ गंदगी और चिपचिपेपन को भी दूर करता है। आपको बता दें की साबुन की मदद से हम डेड स्किन सेल को रिमेव कर सकते हैं।

साबुन का इस्तेमाल हम हर मौसम में कर सकते हैं। शीतलहर मे हमारी स्किन बहुत अधिक ड्राई और बेजान हो जाती हैं तो साबुन से नहाने बाद हमें अपने स्किन पर मॉश्चराइजर अप्लाई करना चाहिए। वैसे आपको बता दें की मार्केट में मॉइश्चराइजिंग साबुन भी उपलब्ध हैं।जो हमारे स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग रखने में मदद करता है। इससे हमारे बॉडी टेक्सचर मे नमी बनी रहती है। हालांकि, आप अगर आप नॉर्मल साबुन को लगाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाकर स्किन को शॉफ्ट रख सकते हैं। इसके भी बहुत सारे फायदे होते हैं।