Logo Newzreporters

Political: 'ब्रिटिश सरकार ने भारत को गुलाम बनाया तो मां दुर्गा कहां थीं?', किसने दिया ये विवादित बयान?

RJD MLA Fateh Bahadur Singh Controversial Statement: मां दुर्गा को लेकर आरजेडी विधायक ने कहा कि अगर वह तीनों लोक की देवी थीं तो क्या भारत में ही तीनों लोक है।

 
 Fateh Bahadur Singh
Image Credit: Social Media

Bihar News: कुछ दिनों पहले आरजेडी के नेता और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर विवादित बयान दिया था। हालांकि बीच-बीच में कई बार वे इस पर बोलते रहे हैं अब एक और आरजेडी के नेता ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। गुरुवार (26 अक्टूबर) को मीडिया से बातचीत में आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह (RJD MLA Fateh Bahadur Singh) ने मां दुर्गा को ना सिर्फ काल्पनिक बताया बल्कि यह भी कहा कि जब ब्रिटिश सरकार ने भारत को गुलाम बनाया तो मां दुर्गा कहां थीं?

इस सवाल पर कि क्या आप दुर्गा को देवी मानते हैं? इस पर आरजेडी विधायक ने कहा कि ये काल्पनिक कहानी है। मैं मान लेता, लेकिन मेरे पास साक्ष्य है। विधायक ने कहा कि मनुवादियों के अनुसार देश में 33 करोड़ देवी-देवता हैं लेकिन जब भारत गुलाम हुआ, ब्रिटिश सरकार भारत में आई और गुलाम बनाने का काम किया उस समय भारतीयों की संख्या 30 करोड़ थी। मैं उन मनुवादियों से पूछना चाहता हूं जिन्होंने ये लिखा कि महिषासुर की करोड़ों सेना के साथ मां दुर्गा ने लड़ाई लड़ी और महिषासुर का नरसंहार कर दिया।जब मुट्ठी भर ब्रिटिश सरकार ने भारत को गुलाम बनाया तो मां दुर्गा क्या कर रही थीं? दस हाथ का औजार कहां था?

आरजेडी विधायक बोले- पूजा करना नाजायज खर्च

वहीं पत्रकारों के एक और सवाल पर कि देवी-देवता की पूजा हो रही है, पंडाल बनते हैं, इस पर विधायक ने पूजा अर्चना करने को नाजायज खर्च बता दिया। उन्होंने कहा कि यह सारा खर्च बेकार है। जब दुर्गा का कोई इतिहास ही नहीं है तो लोग क्यों इतना खर्च करते हैं?

मां दुर्गा को लेकर आरजेडी विधायक ने कहा कि अगर वह तीनों लोक की देवी थीं तो क्या भारत में ही तीनों लोक है। अगर दुर्गा देवी रहतीं और इनका अवतार हुआ रहता तो ये भारत में ही क्यों पूरे विश्व में क्यों नहीं? मैं कहता हूं कि हम कौन से हिंदू हैं? जिन मनुवादियों ने देवताओं को काल्पनिक बनाया, उन्होंने ही ओबीसी एससी-एसटी को शूद्र बना दिया।

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया क्या World Cup जीत सकती है? धोनी ने कही बड़ी बात, बोले- समझदार को...