Logo Newzreporters

VIDEO: देखते ही देखते दो लोगों के ऊपर गिरा निर्माणधीन पुल, दोनों की हुई मौत, देखें वीडियो

Gujrat: एक निर्माणधीन पुल का एक हिस्सा जमीन पर गिरने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा गया है कि पुल के नीचे दो लोग दब जाते हैं।
 
Gujrat Bridge under construction
Image credit: Twitter@ Nirnay Kapoor

Bridge under construction: गुजरात से एक वीडियो सामने आया है जो कि दिल को दहला देने वाला है। वीडियो में देखा गया है कि अचानक से एक निर्माणधीन पुल का हिस्सा नीचे गिर जाता है। जिसकी चपेट में दो लोग आ जाते हैं। जिससे उनकी पुल के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो जाती है।

पुल का हिस्सा गिरने से दो लोगों की दबकर मौत

Two died after being buried in the bridge: गुजरात में एक दर्दनाक हादसा हो गया और इस हादसे में दो लोगों की मौत भी हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा पालनपुर के आरटीओ सर्कल में हुआ है जहां पर एक निर्माणधीन पुल का काम चल रहा था। तभी अचानक से एक 50 मीटर लंबा पुल का स्लैब  अचानक से नीचे जा गिरा। वही पुल के नीचे मौजूद एक रिक्शा चालक और एक अन्य व्यक्ति दब गया। इस घटना की जानकारी जैसी ही पुलिस और अधिकारियों को ही तो मौके पर जहां पर पुल के बड़े हिस्से को हटाने का काम किया गया। जिसमें से दो लोगों के शव को बरामद किया गया है जिसमें बताया गया है कि एक शव रिक्शा चालक का है जबकि दूसरा अन्य व्यक्ति का है। फिलहाल में दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आगे की जांच पड़ताल भी शुरू की गई।


पुल का हिस्सा गिरने का वीडियो आया सामने

अंबाजी की तरफ जाने वाले मार्ग पर ब्रिज का काम चल रहा था तभी अचानक से पुल का एक हिस्सा गिर गया और इसमें दो लोगों की दबकर मौत हो गई। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा गया है कि अचानक से पुल नीचे गिरने लगता है तभी एक शख्स से वहां से भागने लगता है। लेकिन वह अपनी जान को नहीं बचा पाता है और देखते-देखते पुल का एक बड़ा हिस्सा उसके ऊपर जा गिरता है। वहीं आसपास से गुजर रहे लोग काफी डर जाते हैं। इस घटना के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी जाती है जिसके बाद मलबे में दबे लोगों के शवों को बाहर निकालने का काम किया जाता है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है कि निर्माणधीन पुल अचानक से नीचे कैसे गिर गया। अगर निर्माणधीन पुल के कार्य के दौरान किसी ने भी लापरवाही बरती होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: UP: डीएम-एसपी के सामने आत्मदाह करने लगा फरियादी, बोला भूमाफिया लगातार कर रहे परेशान