VIDEO: लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर हुआ विवाद, रिटायर्ड IAS अधिकारी ने महिला को जड़ा थप्पड़

Dog in the elevator: लिफ्ट के अंदर से वायरल हो रहे है वीडियो में महिला और पुरुष आपस में हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह हाथापाई एक कुत्ते को लेकर शुरू हुई थी। जिसमें बताया गया था कि कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने के लिए मना किया गया और इसके बाद मामला काफी बढ़ गया।
रिटायर्ड IAS अधिकारी को आया गुस्सा महिला को जड़े थप्पड़
Scramble over dog: उत्तर प्रदेश के नोएडा से अक्सर कुत्तों को लिफ्ट के अंदर ले जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरस होते रहे है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ महीना पहले वायरल हुआ था जिसमें एक कुत्ते ने बच्चे के ऊपर हमला कर दिया था। इस हमले के बाद सोसाइटी ने कुत्ते को लेकर कुछ गाइडलाइन भी जारी की थी। लेकिन उसके बावजूद भी लिफ्ट में कुत्तों को ले जाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा सेक्टर 108 में स्थित पार्क्स लॉरिएट सोसायटी से सामने आया है। यहां पर देखा गया कि महिला अपने साथ में एक कुत्ते को लेकर लिफ्ट में दाखिल होती है। लेकिन इसी दरमियान मौके पर लिफ्ट में मौजूद रिटायर्ड आईएएस अधिकारी महिला को कुत्ते को लिफ्ट के अंदर ले जाने के लिए मना करने लगता है। ऐसे में मामला काफी बढ़ जाता है। इसी के बाद रिटायर्ड आईएएस महिला को थप्पड़ मारना शुरू कर देते हैं। और इसी के बाद जमकर दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो जाती है। जिसका एक वीडियो भी आप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
There was again a dispute over a dog in the lift in Noida. Retired IAS officer R. P GUPTA accused of slapping a woman. Woman stopped for walking with dog, Retired IAS got furious when woman did not come out in lift, Controversy broke out over woman making video. pic.twitter.com/zFTgf8hEuf
— Save Children from #Stray_Dog_Menace (@IndianFightSdm) October 31, 2023
महिला के फोन छीनने के बाद बड़ा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में एक रिटायर्ड आईएएस महिला को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला अपने साथ में कुत्ते को लेकर लेफ्ट में पहुंचती है और इसी दरमियान रिटायर्ड आईएएस महिला से कहते हैं कि आप कुत्ते को लिफ्ट से लेकर बाहर निकल जाए। लेकिन इसी के बाद मामला काफी बढ़ने लगता है। जिसके बाद रिटायर्ड आईएएस अपना मोबाइल निकालते हैं और उस पर कुछ करने लगते हैं। ऐसे में महिला को गुस्सा आता है और महिला मोबाइल को छीन कर लिफ्ट से बाहर फेंक देती है। जिसके बाद रिटायर्ड आईएएस को गुस्सा आ जाता है और वह महिला को एक के बाद एक थप्पड़ मारना शुरू कर देते हैं। महिला भी हाथापाई पर उतर आती है और बाद में पूरे मामले को शांत कर दिया जाता है। वही लिफ्ट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो जाती है। इस मामले में पता चला कि दोनों तरफ से किसी भी तरह की की कोई भी थाने में शिकायत नहीं की गई। दोनों ने अपना मामला राजी-बाजी से सुलझा लिया है।
यह भी पढ़ें: WAR: एयरपोर्ट पर अचानक से यहूदियों को ढूंढने लगे फिलिस्तीनी समर्थक, इसराइल ने लगाई मदद की गुहार