Logo Newzreporters

Video: रामलीला मैदान में अचानक घुस आये सांड, भागने लगी पुलिस, फिर अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज

UP News: उत्तर प्रदेश में आवारा सांड को लेकर कई वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन एक वीडियो रामलीला मैदान से सामने आया है जिसमें अचानक से सांड मैदान में घुस आते हैं और पुलिस भागती हुई दिखाई देती है।
 
Ramlila Bull Attack
Image credit: Twitter@Akhilesh Yadav

Chandauli news: रामलीला मैदान में रावण के दहन से पहले अचानक से भारी संख्या में सांड मैदान में पहुंच गए। ऐसा देख आसपास के लोग काफी घबरा गए। वहीं पास में मौजूद पुलिस भी सांड को अपने पास आता देख भागती हुई दिखाई दी। जिसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

रामलीला मैदान में आवारा सांड को लेकर पुलिस के छूटे पसीने

Bull entered Ramlila grounds: उत्तर प्रदेश में इस वक्त आवारा सांड की संख्या लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में सरकार के तरफ से आवारा गोवंश को गौशाला में नहीं पहुंचा जा रहा। जिसकी वजह से रोजाना आवारा सांड से जुड़े हमलों की खबरें सामने आती हुई दिखाई दे रही हैं। जिनमें कई लोगों की मौत हो जाती है तो कई लोग घायल हो जाते हैं। ऐसा ही एक चंदौली जिले से सामने आया है जहां पर आवारा सांड का गिरोह अचानक से रामलीला मैदान में पहुंच जाता है। मैदान के चारों तरफ भारी संख्या में पब्लिक दिखाई देती है और बीच में रावण दहन से पहले भारी संख्या में सांड दिखाई देने लगते हैं। ऐसा देख आसपास के लोग काफी घबरा जाते हैं। बाद में जनता की सुरक्षा में खड़ी पुलिस भी अपने पास सांडों को आता देख इधर-उधर भागती हुई दिखाई देने लगती है। काफी देर तक सांड का गिरोह पुलिस को परेशान करता है और उसके बाद में ग्राउंड की एक बल्ली को हटाया जाता है और सांड को बाहर निकाल दिया जाता है।


रामलीला मैदान में घुसे सांड को लेकर अखिलेश ने किया ट्वीट

देश में मौजूद योगी सरकार को हमेशा से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आवारा पशुओं को लेकर खेलते हुए दिखाई देते हैं। फिर चाहे विधानसभा हो या फिर कहीं हो सरकार को आवारा पशुओं को लेकर घेरने का काम हमेशा करते रहे हैं। इस बार भी उन्होंने योगी सरकार को आवारा पशुओं को लेकर घेरने का काम किया है। चंदौली से रामलीला मैदान में कार्यक्रम के दौरान अचानक से पहुंचे सांड के गिरोह के मामले को लेकर ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट को शेयर किया जिसमें लिखा। प्रशासन का कार्य मेलों के लिए न केवल अनुमति देना बल्कि सुरक्षा व्यवस्था देखना भी होता है। यदि मेले में खुले घूमते हुए अन्ना पशु मेला प्रशासन और पुलिस को नहीं दिख रहे हैं तो उन असामाजिक तत्वों से जनता की सुरक्षा कैसे होगी जो दिखते भी नहीं हैं। जनता की हिफ़ाज़त करना सरकारों का सबसे संवेदनशील कर्तव्य होता है। यह पहली बार नहीं है कि अखिलेश यादव ने आवारा गोवंश को लेकर सीएम योगी पर तंज कसा है उससे पहले भी अखिलेश यादव सीएम योगी को आवारा गोवंश को लेकर तंज कसते हुए दिखाई देते रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Congo River: कांगो नदी में मौजूद नाव में लगी अचानक भीषण आग, 16 लोगों की जलकर हुई मौत