Logo Newzreporters

Video: रामलीला मैदान में सांड की हुई एंट्री, जमकर मचाया उत्पाद, महिला और बच्चे को मारे सींग

Stray cattle: देश में आवारा सांड के आतंक के लगातार मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन इस वक्त यूपी से मामला सामने आया है जहां पर रामलीला मैदान में सांड की एंट्री हुई और उसके बाद उसने जमकर आतंक मचाया।
 
Bull Attack
Image credit: Twitter@Pradeep Sharma

Bull created terror: दशहरे को लेकर यूपी के तमाम जिलों में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। वहीं यूपी के एक जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब अचानक से एक सांड की रामलीला मैदान में एंट्री हो गई और उसके बाद उसने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। पहले एक महिला को सींग मारे फिर बाद में एक बच्चे को भी सींग मारकर पटक दिया। जिसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

रामलीला मैदान में सांड ने जमकर मचाया उत्पाद

Hapur: उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में आवारा सांड के आतंकी लगातार मामले सामने आते रहते हैं। जिसकी वजह से कई लोगों को अपनी जान तक गवाना पड़ती है तो कई लोग हमेशा के लिए चारपाई को पकड़ लेते हैं। ऐसा ही एक मामला हापुड़ से सामने आया है जहां पर एक सांड ने इस कदर उत्पाद मचाया है कि एक महिला और एक बच्चा उसकी चपेट में आ गया। जिसके बाद दोनों को मामूली चोटे आई। दरअसल बताया गया की रामलीला मैदान में भारी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचे थे। अभी अचानक से एक सांड पहुंच गया। रामलीला मैदान में जोर-जोर से लाउडस्पीकर बज रहे थे जिसकी वजह से सांड काफी परेशान हो गया। जिसके बाद वह इधर-उधर भागने लगा। तभी अचानक से एक महिला और एक बच्चा एक झूले के पास में पहुंचता है तो दौड़ कर आ रहा सांड पहले तो महिला को उठाकर पटकने की कोशिश करता है। लेकिन महिला जैसे तैसे बच जाती है। बाद में महिला के साथ मौजूद एक बच्चा सांड की चपेट में आ जाता है। जिसे सांड उठाकर पटकने की कोशिश करता है लेकिन भीड़ के वजह से वह बच्चे को सींग मार कर भाग जाता है। वही इस घटना में महिला और बच्चे को मामले चोटे आई।


 


स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर आवारा सांड को लेकर कई आरोप

रामलीला मैदान में सांड के द्वारा आतंक मचाये जाने के बाद नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची जहां पर टीम ने आवारा सांड को पड़कर गौशाला में पहुंचा। वहीं नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले स्थानीय लोगों का आरोप कि क्षेत्र में लगातार कई जगह पर आवारा गोवंश घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो की लगातार सड़क से गुजरने वाले लोगों के ऊपर हमला करने का काम करते हैं। लगातार इन मामलों के बारे में अधिकारियों को भी जानकारी दी जा चुकी है कि आवारा पशु गौशाला की वजह सड़कों पर लोगों को हमले का शिकार बना रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारी आवारा गोवंश को गौशाला में नहीं पहुंचा रहे हैं जिसकी वजह से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। अगर समय रहते आवारा गोवंशो को गौशाला में नहीं पहुंचाया गया तो घटनाओं के मामले और तेजी से बढ़ने लगेंगे।

यह भी पढ़ें: WAR: इसराइल ने एक इमारत पर किया हमला, 30 फिलिस्तीनी की हुई मौत, अब तक 24 घंटे में 266 लोगों की हो चुकी जान