Logo Newzreporters

Vande Bharat Train: पटना-नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत स्पेशल और राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, ये है टाइमिंग

Vande Bharat Festival Special Train: पटना और नई दिल्ली के बीच गाड़ी संख्या 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।

 
vande

Vande Bharat Express: आगामी त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच गाड़ी संख्या 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।

पटना और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 11, 14 और 16 नवम्बर को 07.25 बजे खुलकर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 14.08 बजे प्रयागराज, 15.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.15 बजे बक्सर और 18.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 12, 15 और 17 नवम्बर को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज और 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में वंदे भारत में 16 कोच होंगे।

पटना-दिल्ली के बीच राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 10, 13, 15 और 17 नवम्बर को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज और 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर और 06.35 बजे आरा रुकते हुए 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 11, 14, 16 और 18 नवम्बर को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 21.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी के 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 और तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे।

यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में मचा घमासान, ईशा की वजह से आपस में भिड़े अभिषेक-समर्थ