Logo Newzreporters

Fake Ghee: देसी घी समझ कर खा रहे थे लोग बाद में निकला नकली घी, एसटीएफ ने बरामद किया नकली घी

UP News: उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है। जहां पर लोग असली घी समझ कर नकली घी को खूब शौक से खा रहे थे, लेकिन बाद में वही असली की अचानक से नकली घी में तब्दील हो गया।
 
Fake ghee
Image Credit: Social Media

AGRA: आगरा की एसटीएफ टीम को पुलिस सफलता मिली है। टीम ने एक नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा तो टीम के होश उड़ गए। टीम ने देखा कि आलीशान बंगले में नकली घी बनाने का काम किया जा रहा था और उसे बाजार में असली घी के रूप में बेंचा जा रहा था। बाद में भारी मात्रा में नकली घी को बरामद किया गया।

आलीशान बंगले में बनाया जा रहा था नकली घी

Fake ghee was being made in the factory: उत्तर प्रदेश में आगामी त्यौहारों को लेकर जनता तक शुद्ध खाद्य पदार्थ पहुंच सके जिसको लेकर लगातार अधिकारी नकली पदार्थों पर कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश के तमाम जिलों में लगातार खाद्य विभाग की टीम नकली पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ आगरा में देखने को मिला है जहां पर एक आलीशान कोठी में नकली घी बनाने का काम किया जा रहा था। जहां से भारी मात्रा में एसटीएफ की टीम ने नकली घी को बरामद किया है। दरअसल पूरा मामला शहर के पॉश इलाके रिंग रोड स्थित गंगेश्वर कैंपस में यहां पर बनी एक आलीशान कोठी में इस रिफाइंड और वनस्पति से नकली की तैयार किया जा रहा था। इसमें असली घी की खुशबू लाने के लिए एसेंस का इस्तेमाल भी हो रहा था। नकली घी बनाकर असली घी में तब्दील करने के बाद पैकेट पर बाकायदा उस पर बारकोड को भी लगाया जा रहा था और इसको दिल्ली एनसीआर समेत अन्य प्रदेशों में भेजने का काम किया जा रहा था। तब इसकी जानकारी एसटीएफ और खाद्य विभाग की टीम को हुई तो दोनों टीम में मौके पर पहुंची। जहां पर भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया गया और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

एसटीएफ की टीम ने नकली घी के साथ यह सामान किया बरामद

एसटीएफ की टीम ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे पास लगातार कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि एक आलीशान कोठी में नकली की बनाने का काम किया जा रहा है। इसके बाद हम लोगों ने एक ग्राहक बनकर फैक्ट्री में रेकी की। बाद में पता चला की कोठी के पीछे आलीशान फैक्ट्री भी चल रही है। जिसमें रिफाइंड और वनस्पति का इस्तेमाल कर नकली घी बनाने का काम किया जा रहा था।इस फैक्ट्री का संचालन अवनीश गर्ग कर रहा था। इस फैक्ट्री से हमारी टीम ने एक बार कोड मशीन, एक वजन मापने की मशीन, एक पैकिंग मशीन, एक लीटर के 5 हजार रैपर, 500 एमएल के 2500 रैपर, एक लीटर पैक घी के 500, 500 एमएल के 500 मिले। रिफाइंड के 15 लीटर के 12 टिन, वनस्पति के 29 टिन, 3 लीटर एसेंस, 137 टिन खाली मिले। इसी के साथ-साथ अन्य सामान को भी बरामद किया गया है जो कि नकली की बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: UP: शादी के बाद मायके पहुंची नई नवेली दुल्हन, ब्यूटी पार्लर के बहाने प्रेमी संग हुई फरार