UP: चोर का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था चोर, भीड़ ने धर-दबोचा

Hardoi: हरदोई पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है जो कि अपने दूसरे चोर साथी का मोबाइल चोरी करके भाग रहा था। आसपास के लोगों ने देखा कि चोर मोबाइल चोरी कर के भाग रहा है जिसके बाद भीड़ ने चोर को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।
चोर-चोर की आवाज सुनकर भीड़ ने चोर को पकड़ा
Thief stole the thief mobile: हरदोई जिले में भीड़ ने चोर-चोर की आवाज सुनकर एक चोर को पकड़ने का काम किया। उसके बाद उस चोर को पुलिस के हवाले किया जिस पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की। दरअसल पूरा मामला हरदोई कोतवाली इलाके के मेडिकल कॉलेज के सामने का है। यहां पर भारी संख्या में सड़क पर मौजूद लोगों ने अचानक से चोर-चोर की आवाज सुनी। उसके बाद आसपास के लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति बहुत तेजी के साथ भागता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके पीछे एक व्यक्ति भाग रहा है। आसपास के लोगों ने सोचा कि चोर चोरी करके भाग रहा है। जिसके बाद आसपास के लोगों ने चोर को पकड़ने का काम किया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को अपने गिरफ्त में लिया।
चोर ने अपने दोस्त का मोबाइल किया था चोरी
पुलिस के द्वारा पकड़े गए चोर को लेकर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेडिकल कॉलेज के सामने से कुछ लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया था। जब इसकी जानकारी हमारी पुलिस को हुई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में लेने का काम किया। चोर का नाम सोनू बताया गया है। इस मामले में पता चला कि सोनू ने अपने दूसरे चोर साथी के साथ बैठकर पहले जमकर शराबी पी। फिर एक चोर ने दूसरे चोर को मोबाइल गिरवी रखने को कहा। इस बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई। और सोनू अपने चोर दोस्त का मोबाइल लेकर भागने लगा। जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को ही तो उन्होंने चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। फिलहाल में चोर पुलिस की गिरफ्त में है और उसके पास से मोबाइल को बरामद कर लिया गया है। वहीं आरोपी चोर के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: METRO: मेट्रो के अंदर महिला को आया गुस्सा, शख्स पर बरसाए चांटे, लोगों ने कहा यह गलत है