UP: स्कूल बस और बैन में हुई जोरदार टक्कर, पांच छात्रों की हुई मौत 16 घायल

Badayun: बदायूं जिले में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब स्कूल बस और एक बैन की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत बस में मौजूद 4 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को ही वैसे ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।
स्कूली बस और बैन में टक्कर के बाद मची चीख पुकार
Collision between bus and ban: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस दर्दनाक खाते में चार स्कूली बच्चों समेत एक के स्कूली ड्राइवर की मौत हो गई। बताया गया की हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 16 बच्चे भी घायल हो गए। थाना उसावां क्षेत्र के अंतर्गत में हुआ है। जहां पर रविवार की छुट्टी के बाद आज सोमवार को स्कूल खोले गए थे। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सोमवार को पढ़ने के लिए स्कूल की बस में सवार हुए। उनके मां-बाप ने अपने बच्चों को स्कूल की बस में बैठाया और स्कूल के लिए भेज दिया। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके बच्चे स्कूल से अब वापस नहीं आएंगे। जैसे ही बस से आगे बड़ी वैसे ही स्कूली बस और बैन की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद बस में सवार स्कूली बच्चों में चीख पुकार शुरू हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों और प्रशासन के अधिकारियों को हुई तो मौके पर अधिकारी पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल हुए बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में स्कूल के ड्राइवर समय चार बच्चों की मौत हो गई। जबकि 16 बच्चे घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना के मामले में दी जानकारी
स्कूली बस और बैन में हुई इस जोरदार टक्कर के मामले में स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि कस्बा म्याऊं स्थित एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज की बस गांवों से बच्चों को लेकर जा रही थी। नवीगंज के पास स्कूल बस और वैन की तेज टक्कर हो गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जैसे कि हादसे की आवाज लगी वैसे ही हम सभी लोग मौके पर पहुंचे। देखा कि बच्चे घायल अवस्था में बस में बुरी तरीके से फंसे हुए थे और कई बच्चों की मौत हो चुकी थी। इस घटना की जानकारी हम लोगों ने पुलिस प्रशासन की टीम को दी। वही हम लोगों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल की बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि कुछ बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद बच्चों के माता-पिता काफी सदमे में है उनका कहना है कि अगर हमें पता होता कि आज इतना बड़ा हादसा हो जाएगा तो हम अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते।
यह भी पढ़ें: UP: पूर्व बीजेपी सांसद ने PGI डॉक्टर पर लगाया आरोप, डॉक्टर ने बेटे का नहीं किया इलाज तो हुई मौत