Logo Newzreporters

UP: फोन छीनने के चक्कर में ले ली छात्रा की जान, पुलिस मुठभेड़ में स्नैचर हुआ ढेर

कॉलेज से अपने दोस्त के साथ घर जा रही कीर्ति के साथ बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस दौरान कीर्ति ने फोन नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उसे ऑटो से खींच लिया, जिसके चलते वह सड़क पर गिर गई और सिर में गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन में कीर्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गाजियाबाद रेफर कर दिया गया। जहां कीर्ति ने दम तोड़ दिया।

 
UP POLICE
Image credit: social media

Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह के साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों में से एक बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया। मृतक आरोपित की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। इस लूटपाट के दौरान बदमाशों ने छात्रा को सड़क पर पटक दिया था, जिसके चलते वो बुरी तरह से घायल हो गई थी और फिर उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।

यह मुठभेड़ मसूरी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर हुई है। बता दें कि बीते 27 अक्टूबर को मृतक छात्रा कॉलेज से निकल कर ऑटो से अपने घर को जा रही थी तभी दो बदमाशों ने उसका फोन लूट लिया और इस दौरान वह चलते ऑटो से गिर गई थी और उसे गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।


पुलिस मुठभेड़ में हुई आरोपी की मौत

हालांकि पहले आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया था। वहीं दूसरे आरोपित की बीती रात हुई मुठभेड़ में मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हापुड़ के पन्नापुरी के रहने वाले रविंद्र कुमार की बेटी थी। कीर्ति ने कुछ समय पहले ही गाजियाबाद के एक कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया था। बीते शुक्रवार को कॉलेज से कीर्ति अपनी दोस्त दीक्षा के साथ हापुड़ जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। तभी जैसे ही ऑटो हाईटेक कॉलेज के पास पहुंचा तो दो बाइक सवार बदमाशों ने उसके मोबाइल पर झपट्टा मारा।

जब कीर्ति ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो उन्होंने उसे ऑटो से खींच लिया और मोबाइल लेकर फरार हो गए। इसके बाद उसे पिलखुआ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए गाजियाबाद रेफर किया गया था। बीते शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के पहले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी पहचान बोबील उर्फ बलबीर के रूप में हुई थी।

यह भी पढ़ेंः Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ था हादसा