Logo Newzreporters

Sports: इंडिया-इंग्लैंड का देखना चाहते हैं मैच तो हो जाए फर्जी वेबसाइट से सावधान, ऑफिशल साइट से खरीदें टिकट

India Vs England: अगर आप यूपी की राजधानी लखनऊ में होने वाले इंडिया और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच को देखना चाहते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाए क्योंकि फर्जी वेबसाइट के जरिये लोगों को ठगा जा रहा।
 
stadium

Lucknow Ekana Sports stadium: इंडिया और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में लोगों के साथ ठगी के मामले भी सामने आए हैं। कुछ लोगों ने दावा किया है कि फर्जी वेबसाइट के जरिये उनसे हजारों रुपए ठगे गए हैं। और उसके वावजूद भी क्रिकेट मैच का टिकट नहीं मिला।

फर्जी वेबसाइट के जरिए क्रिकेट मैच के टिकट के नाम पर लोगों से हो रही ठगी

People cheated through fake website: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप मैच के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन इंडिया करते हुए दिखाई दे रही है वहीं अगर दूसरे नंबर की टीम की बात की जाए तो न्यूजीलैंड सामने आई हुई दिखाई दे रही है। वहीं अगर इंग्लैंड की बात की जाए तो इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। लेकिन इंग्लैंड भी काफी अच्छी टीम है। अब इंग्लैंड का मुकाबला इंडिया से 29 अक्टूबर को यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्पोर्ट स्टेडियम में होगा। जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को ठगने के मामले भी सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप को लेकर ठगो के द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। iccw0rldcuptickets.com इस वेबसाइट को फेसबुक जैसे अन्य प्लेटफार्म पर शेयर किया जाता है और वहां पर दिखाया जाता है कि अगर आप इंडिया और इंग्लैंड का मैच देखना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसे में लोग इस पर क्लिक करते हैं और बाद में उनसे रुपए मांगे जाते हैं। बाद में जब फर्जी वेबसाइट पर टिकट के नाम पर पेमेंट कर देते हैं तो उनको बाद में टिकट नहीं दिया जाता है। फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों से ₹2000 से लेकर 18000 रुपए तक वसूले जाते हैं। इस फर्जी वेबसाइट पर बताए भी जाता है की टिकट बुक करने पर भारी डिस्काउंट मिलेगा लेकिन बाद में लोग ठगी का शिकार बन जाते हैं। इस पर की वेबसाइट को लेकर पुलिस की टीम जांच प्रचार कर रही है कि यह वेबसाइट किसी के जरिए बनाई गई है और कहां से यह ठगी का काम चल रहा है।

एसोसिएशन के सीईओ ने जनता से की अपील

क्रिकेट के नाम पर फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों के साथ हो रही ठगी के मामले को लेकर एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने कहा है कि आईसीसी क्रिकेट मैच के सभी टिकट अधिकृत बुक माय शो पर मौजूद है। अगर आप किसी भी अन्य वेबसाइट से फर्जी टिकट खरीदते हैं तो इसके लिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन जिम्मेदार नहीं होगा।बताते चलें कि इकाना स्कूल स्टेडियम में एक साथ 50000 से ज्यादा लोग क्रिकेट मैच को देख सकते हैं। इस स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने के लिए 8000 टिकटों की बिक्री ऑनलाइन की जाएगी जबकि बाकी के टिकटो की बिक्री यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा की जाएगी। लेकिन अभी bookmyshow.com से अगर कोई टिकट बुक कर रहा है तो उनको काफी परेशानी आ रही है। ऐसे में दिखाई दे रहा है की टिकट पूरी तरीके से बिक चुके हैं। जिससे ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले दर्शक काफी नाराज है।

यह भी पढ़ें: Dubai Flight: यात्री के प्राइवेट पार्ट में छुपा था 36 लाख से ज्यादा का सोना, कस्टम की टीम ने ऐसे किया बरामद