Ram Mandir: भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को मिला न्योता, इस दिन होगा राम मंदिर का उद्घाटन

PM Modi will inaugurate Ram temple: राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका न्योता मिल गया है। देश के प्रधानमंत्री अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल के पहले महीने में करेंगे। इस उद्घाटन के बाद राम भक्तों का इंतजार खत्म हो जाएगा।
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने पीएम मोदी को दिया न्योता
Ayodhya: उत्तर प्रदेश में बना रहे भव्य राम मंदिर का इंतजार हर कोई करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मंदिर को इतना खूबसूरत बनाया जा रहा है कि अभी तक इस तरीके का मंदिर कहीं भी नहीं होगा। इस मंदिर को बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। देश की जनता को राम मंदिर के दीदार करने का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की गई। इस मुलाकात के दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री को राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने ट्रस्ट से जुड़े सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया। आपको बताते चलें कि मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा की जाएगी। और इसी के साथ देश की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।
राम मंदिर उद्घाटन के दौरान इतने लोग होंगे शामिल
राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने जानकारी दी और बताया है कि मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। मंदिर के उद्घाटन के लिए भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक घड़ी पर 4000 पूजनीय संत और 2500 गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ-साथ बाकी के राम भक्तों से अपील की गई है कि वह अपने घर से ही भगवान राम की भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को देख सकते हैं। आगे कहा गया है कि ऐसे में अगर कोई अयोध्या में राम मंदिर का दीदार करने के लिए उद्घाटन के दौरान आएगा तो उसकी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आगे भी कहा गया है कि उद्घाटन के बाद जल्द ही राम भक्त भव्य राम मंदिर का दीदार कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: UP: महिला ने 6 मिनट में 3 बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टर बोले सभी है सुरक्षित