Election: राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची

Rajasthan assembly election: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हैं। इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक अपने प्रत्याशियों की सूची को जारी करते हुए दिखाई दे रही है।आपका कांग्रेस पार्टी की तरफ से अपनी तीसरी सूची को जारी कर दिया गया है। जो चुनावी मैदान में बीजेपी को टक्कर देने का काम करेंगे।
कांग्रेस अब तक उतार चुकी 95 सीटों पर अपने उम्मीदवार
Congress released the third list: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रदेश में 25 नवंबर को चुनाव कराने की घोषणा की है। घोषणा के बाद यह भी बताया गया कि इसके परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएंगे। घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी और भाजपा अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी करने लगी। प्रदेश में 200 सीटें आती है और इन सीटों पर भाजपा के तरफ से अभी तक 126 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतर गया है। जबकि कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची कल जारी कर दी है। इस सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। अब तक कांग्रेस 95 सीटों पर अपनी उम्मीदवारों को उतार चुकी है। अभी बाकी की आधी सीटों पर कांग्रेस अपने बाकी की उम्मीदवारों को जल्दी उतार सकती है। वहीं बीजेपी का भी कुछ ऐसा ही हाल है बीजेपी अभी 126 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने के बाद गणित लगा रही है कि कौन सा प्रत्याशी कांग्रेस को टक्कर दे सकता है।
कांग्रेस ने अब तक 14 महिलाओं को दिया टिकट
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के तरफ से अब तक 95 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं। इन सीटों पर कांग्रेस ने 14 महिलाओं को भी चुनावी मैदान में उतारा है।कांग्रेस की इस लिस्ट में उम्रवार अगर देखे तो 50 साल की औसत उम्र है। कांग्रेस की तरफ से प्रदेश में जाति समीकरण को भी अच्छा खासा देखा गया है। यहां कांग्रेस ने यहां कांग्रेस ने इस लिस्ट में ऐसी छह उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है जो पहले चुनाव लड़ चुके हैं और विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस के तरफ से जारी की गई तीसरी लिस्ट में चार मीणा समाज से आने वाले लोगों को टिकट दिया गया है। एक गुर्जर समाज को टिकट की दिया गया है। तीन ब्राह्मण समाज को टिकट दिए गए। एक मुस्लिम समाज को टिकट दिया गया है। तीन जाट समाज के लोगों को टिकट दिया गया है। एक कुम्हार और चार दलित को टिकट देने का कांग्रेस पार्टी ने काम किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी के बच्चे उम्मीदवारों को कांग्रेस जल्द से जल्द चुनावी मैदान में उतार सकती है।
यह भी पढ़ें: Sports: एक और हार वर्ल्ड कप से 4 टीमों को करा सकती है बाहर, जाने किन टीमों पर मंडरा रहा खतरा