Logo Newzreporters

Election: राजस्थान में सियासत हुई तेज, आम आदमी पार्टी ने उतारे अपने उम्मीदवार

Rajasthan: राजस्थान में होने बाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई। आप ने पहली सूची जारी कर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है।
 
Arvind Kejriwal
image credit:Arvind Kejriwal/ youtube

India Alliance: इंडिया गठबंधन में अब फूट पड़ती हुई दिखाई दे रही है पहले समाजवादी पार्टी और अब आम आदमी पार्टी राजस्थान में होने वाले चुनावी मैदान में कूद गई है। यहां आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी के सामने अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी कर दिया है। जो कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर देते हुए दिखाई देंगे।

राजस्थान चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली सूची

Rajasthan assembly election: राजस्थान में नवंबर के महीने में विधानसभा के चुनाव होना है जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ताल ठोकने की तैयारी कर रही है। जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों हम पार्टियां सामने उभर कर आई हुई दिखाई दे रही है। दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। लेकिन इस बीच एक और पार्टी की राजस्थान चुनाव में एंट्री हो गई है। दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस को धूल चटाने वाली आम आदमी पार्टी की अब राजस्थान में धमाकेदार एंट्री हो गई है। यहां पर आम आदमी पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी कर दिया है।जिसमें 23 उम्मीदवार शामिल है। जो 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से आमने-सामने आकर एक दूसरे के खिलाफ टक्कर लेते हुए दिखाई देंगी।

इंडिया गठबंधन में लगातार पड़ रही फूट

लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर 28 दलों को लेकर एक गठबंधन बनाया गया था जिसका नाम इंडिया गठबंधन रखा गया था। लेकिन अब इस गठबंधन में धीरे-धीरे दरार आना शुरू हो गई है। जो गठबंधन मोदी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रहा था और वह देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से जुड़े डाल आमने-सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सामने समाजवादी पार्टी उतरकर आई। फिर अब राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपनी एंट्री कर ली है। अब इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इंडिया गठबंधन में कुछ ना कुछ तो गड़बड़ चल रहा है। अगर ऐसा ही इंडिया गठबंधन में बना रहा तो 2024 में किस तरीके से मोदी सरकार के खिलाफ यह गठबंधन चुनावी मैदान में टक्कर देगा।

यह भी पढ़ें: Delhi: मुस्लिम महापंचायत की रामलीला मैदान में नहीं होगी एंट्री, कोर्ट ने कहीं ये बात