Political: मंच पर खड़े होकर बीजेपी को लेकर बोले शिवपाल, जो बोलते है झूठ उनका होना चाहिए शर्वनाश

Etawah: इटावा में शिवपाल सिंह यादव रामलीला के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बाद में उन्होंने भाजपा सरकार की कमियां गिनना शुरू कर दी और लोगों को बताया कि झूठे लोगों से हमेशा आप लोगों को सावधान रहना चाहिए।
शिवपाल बोले झूठ बोलने वालों का होना चाहिए सर्वनाश
Shivpal Yadav Statement: इटावा जिले के जसवंत नगर में हर साल रामलीला का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में हर साल शिरकत करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर शिवपाल सिंह यादव पहुंचते हैं। इस बार भी विजयदशमी की मौके पर शिवपाल सिंह यादव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने देश प्रदेश और जनपद वासियों को विजयदशमी पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम का नाम लेकर कुछ लोग झूठ बोलने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों से आप लोगों को हमेशा बचकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग झूठ बोलने का काम कर रहे हैं उनका सर्वनाश होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जहां बुराइयां होगी वहां सर्वनाश भी होगा। कुछ लोग भगवान राम का नाम लेकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से आप लोगों को हमेशा सावधान रहना चाहिए। जो लोग सच्चाई के रास्ते पर चलने का काम करते हैं जिनमें अच्छाइयां होती है वह आगे सफल रहते हैं। आगे कहां है जो लोग भगवान राम के नाम पर गलत काम करते हैं वह कभी सफल नहीं हो सकते हैं। आप लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।
प्रदेश सरकार पर शिवपाल ने जमकर साधा निशाना
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आगे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस वक्त प्रदेश की जनता काफी परेशान है लगातार महंगाई बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। लगातार बेरोजगारी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। लगातार प्रदेश में बेईमानी भी बढ़ रही है। बिजली चेकिंग के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। उनसे रिश्वत भी ली जा रही है। उन गरीबों से पूछो जो दिन रात मेहनत करते हैं अपने बच्चों का पेट पालते हैं और उनसे रिश्वत लेने का काम किया जाता है। हम सब की जिम्मेदारी है कि ऐसी लोगों के खिलाफ हम सबको मिलकर खड़ा होना पड़ेगा। बुराई के खिलाफ हम लोगों को एक साथ सामने आना पड़ेगा। जो लोग सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं उनको हमेशा मंजिल मिलती है। और उसी की जीत होती है।
यह भी पढ़ें: Sports: इंडिया-इंग्लैंड का देखना चाहते हैं मैच तो हो जाए फर्जी वेबसाइट से सावधान, ऑफिशल साइट से खरीदें टिकट