Political: इंडिया गठबंधन में दिखने लगी दरार, सपा के बाद इस दल ने एमपी में उतारे अपने उम्मीदवार

MP assembly election: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से समाजवादी पार्टी नाराज होती हुई दिखाई दी और सपा ने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया। लेकिन सपा के बाद अब एक दल ने अपने पांच उम्मीदवारों को कांग्रेस के सामने चुनावी मैदान में उतार दिया है। जिनकी सूची भी जारी कर दी गई।
इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस के सामने उतारे उम्मीदवार
Crack in India alliance: मोदी सरकार को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए इंडिया गठबंधन को बनाकर तैयार किया गया था। इसमें कुल मिलाकर 28 दल शामिल हुए थे। जिनमें कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत अन्य राज्य के दल भी शामिल हैं। लेकिन लोकसभा 2024 का चुनाव आने से पहले इंडिया गठबंधन में अब दरार आने लगी है। मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस के तरफ से समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस से नाराज होते हुए दिखाई दिए थे। समाजवादी पार्टी के बाद बिहार की बड़ी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने कांग्रेस के सामने मध्य प्रदेश में पांच उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। जो कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ-साथ भाजपा के प्रत्याशियों को भी टक्कर देते हुए दिखाई देंगे।
JDU ने इन सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के बाद अब जेडीयू ने भी अपने पांच उम्मीदवारों को कांग्रेस के सामने उतार दिया है। जिन प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है उनमें पांच लोग शामिल हैं। जिसमे जेडीयू ने पिछोर विधानसभा सीट से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुंवर (रानी) रैकवार, विजय राघवगढ़ सीट से शिव नारायण सोनी, थांदला विधानसभा सीट से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद रामेश्वर सिंघार को उम्मीदवार बनाया है। अब ऐसी में बीजेपी इंडिया गठबंधन को आढ़े हाथ लेने का काम कर रही है। बीजेपी ने साथ तौर पर कह दिया है कि इंडिया गठबंधन एनडीए गठबंधन के आगे कुछ भी नहीं है। अभी आने वाले वक्त में यह गठबंधन पूरी तरीके से टूट जाएगा। इसके संकेत विधानसभा चुनाव में देखने को मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। गठबंधन अपने स्वार्थ के लिए बनाया गया था। जो ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।
यह भी पढ़ें: Ghostly Nun: इंसानों के बीच गरबा करने पहुंची भूतिया नन, देखते ही लोगों के उड़ गए होश, देखें वीडियो