Political: बिहार के मंत्री ने पीएम मोदी को लेकर की टिप्पणी, बोले चाय बेचने वाले के प्लेटफार्म का पता नहीं

Surendra Prasad Yadav: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि चाय बेचने वाले की प्लेटफार्म का अभी तक पता नहीं है। लेकिन यह सभी को पता है कि लाल यादव और हम दूध बेचते हैं यह सभी को पता है।
बिहार के मंत्री ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Minister gave statement regarding PM Modi: बिहार सरकार में मौजूद सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जमकर निशाना साधने का काम किया है। यहां पर उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा चाय बेचने वाले बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा एक चाय बेचने वाला है लेकिन उसके प्लेटफार्म का अभी तक पता नहीं है कि वह किस प्लेटफार्म पर चाय बेचता था। लेकिन अगर दूध बेचने वाले की बात की जाए तो बिहार में सभी को पता है कि दूध कौन दो लोग बैठे थे। पहले हम और दूसरे लाल यादव जी हैं।जिनके बारे में सभी को पता है कि हम दोनों क्या काम करते थे। लेकिन एक शख्स के बारे में किसी को आज तक पता नहीं चला है कि वह किस प्लेटफार्म पर चाय बेचने का काम करते थे।
मंत्री ने अधिकारियों को लेकर कही बात
सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मेरी डॉक्टर से कभी लड़ाई नहीं होती है। मेरी अगर लड़ाई होती है तो उन अधिकारियों से होती है जो अपना काम समय पर पूरा नहीं करते हैं। जो जनता को परेशान करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब छोटा था तब से मैं भैंस का दूध निकालने का काम करता आ रहा हूं। मैं हनुमान जी की पूजा भी खूब करता हूं। और सभी का सम्मान करता हूं। मेरे पास हर बार हर समाज के लोग कोई भी समस्या लेकर अगर आते हैं तो उनकी समस्याओं को सुनने का हम काम करते हैं और उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का भी काम करते हैं। बिहार में हमारे सरकार अच्छे ढंग से काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: OIC: मुस्लिम देशों के संगठन ने भारत के खिलाफ दिया फिर भड़काऊ बयान, कश्मीर पर कह दी यह बात...