UP: पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ना पड़ेगा महंगा! लगेगा इतना जुर्माना
अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत नगर पालिका के प्रभारी ईओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कई मामलों में पशुपालकों द्वारा पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ने की बात सामने आई है। अब पालिका की ओर से ऐसा करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।

Pilibhit News: पीलीभीत शहर में आवारा पशुओं के साथ पालतू पशुओं का भी काफी आतंक देखने को मिलता है। एक तरफ जहां आवारा पशुओं के चलते हाईवे पर बड़े हादसे होते हैं। वहीं शहर में लोगों को पालतू पशुओं के सड़कों पर विचरण करने से खासी समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन अब नगर पालिका पीलीभीत की ओर से ऐसे पशुपालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।
दरअसल, पीलीभीत शहर के तमाम इलाकों में कई डेयरी मौजूद हैं। इसके साथ ही साथ एक बड़ा तबका है जो गायों को भी व्यावसायिक उपयोग के लिए पालता है। अमूमन ऐसा देखा जाता है कि पशुपालक सुबह दूध निकालने के बाद गायों को दिन भर के लिए खुला छोड़ देते हैं जो कि आपको शहर की सड़कों से लेकर गलियों में विचरण करते नजर आ जाएंगी।
1000 रुपये का लगेगा जुर्माना
आवारा पशुओं के चलते कई सड़क दुर्घटना होती हैं वहीं सड़कों पर खड़े वाहनों को भी ये पशु क्षतिग्रस्त कर देते हैं। ऐसे में आवारा पशुओं के साथ ही साथ बड़ी संख्या में विचरण करते पालतू पशु भी शहर में बड़ी समस्या बने हुए हैं। लेकिन अब नगर पालिका परिषद पीलीभीत की ओर से वैसे पशुपालकों से 1000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए बकायदा अब सड़कों पर मुनादी की जा रही है।
पशुपालकोंसे बसूला जाएगा जुर्माना
अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत नगर पालिका के प्रभारी ईओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कई मामलों में पशुपालकों द्वारा पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ने की बात सामने आई है। अब पालिका की ओर से ऐसा करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Credit Card Charges: क्रेडिट कार्ड पर देने होते हैं ये हिडन चार्ज, अप्लाई करने से पहले जान लें डिटेल