Logo Newzreporters

Onion News: दिल्ली वालों के साथ अन्य प्रदेशों को रुलाने वाली है प्याज, ₹80 प्रति किलो पहुंची प्याज

Onion prices increased: पहले देश की जनता को टमाटर ने रुलाने का काम किया था लेकिन अब प्याज देश की जनता को रुलाने का काम करने वाली है। प्याज के दाम अब आसमान को छूते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
onion

Onion becomes costlier in Delhi: दिल्ली में प्याज को खाने के तौर पर इस्तेमाल करने वाले लोग अब प्याज का इस्तेमाल धीरे-धीरे कम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि इस वक्त दिल्ली में प्याज के दाम आसमान को छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से लोग काफी परेशान है।

टमाटर के दाम हुए कम, प्याज ने लगाई छलांग

Onion making people cry: कुछ महीना पहले टमाटर ने देश में हाहाकार मचा कर रख दिया था। टमाटर को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए थे और जमकर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों भी टमाटर को मुद्दा बनाने में जुट गई थी। लेकिन अब टमाटर के दाम धड़ाम से नीचे आ गए हैं। लेकिन प्याज के दाम अब आसमान को छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके वजह से अब प्याज दिल्ली वालों के साथ-साथ अन्य प्रदेश के लोगों को रुलाने का काम करेगी। दिल्ली के खुदरा बाजार में इस वक्त पर आज ₹80 प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है। वहीं अगर इस प्याज को थोक में खरीदा जाता है तो वह प्याज ₹60 प्रति किलो के हिसाब से बाजार में मिल जाएगी लेकिन अगर इसी प्याज को फुटकर में खरीदा जा रहा है तो यह ₹80 प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में प्याज के दाम और बढ़ेंगे।

अचानक से 10 दिन में प्याज के बढ़ गए दाम

देश के अलग-अलग राज्यों में बढ़ते हैं प्याज के दाम की बात की जाए तो दाम में बढ़ोतरी 10 से 12 दिन के अंदर देखी गई है। जो प्याज यूपी में ₹20 से लेकर 30 रुपए किलो के हिसाब से मिल रही थी। वह प्याज दूने दाम यानी की ₹50 से लेकर ₹70 किलो के हिसाब से मिल रही है। ऐसे में प्याज को खाने वाले लोगों का कहना है कि अचानक से प्याज के दाम आसमान को छूने लगे हैं। ऐसे में हमारे घर का बजट खराब होने वाला है। पहले टमाटर ने हम लोगों को काफी परेशान किया था अब प्याज के बढ़ते दाम हम लोगों को काफी परेशान करने का काम कर रही है। वहीं अगर एमपी, बिहार, छत्तीसगढ़ की भी बात की जाए तो यहां प्याज के दाम बढ़ते हुए लगातार दिखाई दे रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि कुछ दिन तक प्याज के दाम और बढ़ेंगे जब नई फसल मार्केट में आने लगेगी तब प्याज के दाम अचानक से कम होने लगेंगे।

यह भी पढ़ें: UP: अब्दुल्ला पठान को पुलिस की वर्दी पहनकर REEL बनाना पड़ा महंगा, FIR हुई दर्ज