Mumbai: मुंबई में एक बार फिर दिखा कुत्तों का आतंक, एक साथ 5 कुत्तों ने पोस्टमैन पर किया हमला, देखें वीडियो

Social Media: कुत्तों के हमले के लगातार मामले सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से भी देखने को मिला है। जहां पर एक पोस्टमैन पर पांच कुत्तों ने एक साथ हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि पास में मौजूद एक गार्ड ने उन कुत्तों को भगाया और पोस्टमैन की जान बचाई।
पोस्टमैन के ऊपर एक साथ पांच कुत्तों ने कर दिया हमला
Dogs attacked postman: देश भर में लगातार कुत्तों के काटे जाने के मामले सामने आते हुए दिखाई दे रहे। कुत्ते लोगों को अपने हमले का शिकार बनाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कुछ समय पहले नोएडा से सामने आए थे जहां पर एक कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था और एक महीने तक उसकी इलाज नहीं मिला बाद में उसकी मौत हो गई थी। कुत्तों के काटे जाने से जुड़े कई मामले सोशल मीडिया पर अक्सर देखे जाते रहे हैं। लेकिन एक वीडियो इस वक्त महाराष्ट्र से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा गया है कि एक रिहाईसी इलाके में एक पोस्टमैन चिट्ठी देने के लिए आया था तभी कुछ कुत्ते पोस्टमैन के ऊपर भोकने लगते हैं फिर उसके तरफ काटने के लिए चार से पांच कुत्ते पहुंच जाते हैं। देखते देखते पोस्टमैन पर हमला करने लगते हैं। पोस्टमैन अपने हाथों चला कर जान बचाने की कोशिश करता हुआ दिखाई देता है। लेकिन बाद में एक सिक्योरिटी गार्ड उसकी जान बचा लेता है।
One more video of Stray Dog Attack.
— sanjay sabka (@sanjaysabka) October 24, 2023
Watch 5 Stray Dogs surround and attack a POSTMAN...
Visuals from a recent attack at, Powai, Mumbai pic.twitter.com/7rJ9iHnbzY
समय रहते इस सिक्योरिटी गार्ड पोस्टमैन की बचाई जान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि एक रिहायशी इलाके में पोस्टमैन चिट्ठी देने के लिए पहुंचता है। तभी पोस्टमैन को देखकर कुत्ते भोकने लगते हैं और उसे पर हमला करने लगते हैं। ऐसे में पोस्टमैन बचने के लिए हाथ पांव चलाता है लेकिन नाकाम होता हुआ दिखाई देता है। वहीं पास में मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड देखा है कि पोस्टमैन के ऊपर कुत्ते हमला कर रहे हैं। समय रहते एक पोस्टमैन अपने डंडे को लेकर कुत्तों के सामने पहुंचता है और उनको वहां से भगाने का काम करता है। गार्डन के द्वारा डंडा दिखाने के बाद कुत्ते मौके से भाग जाते हैं। और कुत्तों से जान बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड बिल्डिंग में आ जाता है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो 20 अक्टूबर का है और पौश इलाके पवई का है।
यह भी पढ़ें: Zombie: अमेरिका में भारी संख्या में सड़कों पर निकल आई जोंबी, जिसे देखा डर के मारे भाग गया